Home > अवध क्षेत्र > अब यूटीआई टीएसएल केंद्र पर भी बनेंगे आयुष्मान के गोल्डन कार्ड

अब यूटीआई टीएसएल केंद्र पर भी बनेंगे आयुष्मान के गोल्डन कार्ड

रायबरेली,। जनपद में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड के पात्र लाभार्थियों को अब एक और सुविधा मिलने जा रही है | राष्ट्रीय सुविधा प्राधिकरण (एनएचए) के फैसले के अनुसार अब कोई भी पात्र लाभार्थी अपना कार्ड यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेस लिमिटेड ( यूटीआईटीएसएल ) के केंद्र पर भी बनवा सकता है | इसके लिए उसे 30 रूपये देने होंगे | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने दी |
डा. सिंह ने बताया- अभी तक इस योजना के तहत पंजीकृत सरकारी एवं निजी अस्पतालों के अलावा जन सुविधा केन्द्रों पर ही गोल्डन कार्ड बन रहे थे | पंजीकृत अस्पतालों में नियुक्त आयुष्मान मित्रों के जरिये लाभार्थी मरीजों को निःशुल्क गोल्डन कार्ड जारी किया जाता है | वहीं जन सुविधा केन्द्रों पर वीएलई (विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर) के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाया जाता है |
उन्होंने बताया- गोल्डन कार्ड बनाने के लिए अब एनएचए ने यूटीआईएसएल को भी अनुमति दे दी है | कोई भी पात्र लाभार्थी यूटीआएसएल के केंद्र पर जाकर अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकता है | इसके लिए 30 रुपये प्रति गोल्डन कार्ड निर्धारित किया गया है | यूपीटीआईएसएल भी जन सुविधा केन्द्रों के मॉडल पर कार्य करेगी | प्रत्येक जिले में 2 से 5 केंद्र बनाये जाएंगे | इस क्रम में रायबरेली में भी 3 से 5 केंद्र बनेंगे , जिन पर गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा उपलध होगी |
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया- जिले में अब तक 2,20,303 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं जो कुल गोल्डन कार्ड का 17 प्रतिशत है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *