Home > अवध क्षेत्र > प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के लिए किया गया सेवा सप्ताह का आयोजन

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के लिए किया गया सेवा सप्ताह का आयोजन

कन्नौज। विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता गरीब वंचित दलित आदिवासियों किसानों के मसीहा के रूप में कार्य करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिवस है प्रत्येक वर्ष पार्टी के सभी कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यक्रम कर इस सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में आयोजित करके प्रधानमंत्री के स्वस्थ एवं दीर्घायु रहने की कामना करते हैं। इस वर्ष प्रधानमंत्री का 70 वां जन्मदिवस है ।तो 14 सितंबर से 20 सितंबर 2020 तक सेवा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें 14 सितंबर को युवा मोर्चा द्वारा 70 कार्यकर्ताओं से ब्लड डोनेशन कराया जाएगा। 15 सितंबर को पिछड़ा मोर्चा कार्यकर्ताओं के द्वारा 70 गरीब भाई-बहनों को आवश्यकतानुसार चश्मा प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी ।16 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर 70 सार्वजनिक स्थानों पर चयन करना वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा 17 सितंबर को भाजपा की जिला इकाई एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले में 70 दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान कराए जाएंगे और महिला मोर्चा के प्रत्येक जिले के 70 गरीब बस्ती एवं अस्पतालों को चिन्हित कर फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 18 सितंबर को भाजपा द्वारा प्रत्येक जिले के 70 गांवों का चयन का स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक से मुक्त का संकल्प लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान के साथ समाज को जोड़ेंगे। 19 सितंबर को किसान मोर्चा के द्वारा प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायतों में पेड़ लगाने का कार्य किया जाएगा एवं पर्यावरण का संकल्प का समाज के जागरूक भी कराया जाएगा 18 से 20 सितंबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षेत्रों को मिलाकर प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर के माध्यम से एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा इस कॉन्फ्रेंस में समाज एवं बुद्धिजीवी एवं नागरिकों को जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी। 20 सितंबर को आईटी विभाग द्वारा पिछले वर्ष द्वारा किए गए एवं व्यक्तित्व पर प्रत्येक प्रदेश में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था इस वर्ष कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए संबंधित अबतक सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *