Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > पुलिस चौकी गयासपुर के दरोगा की दबंगई से स्थानीय लोगों में आक्रोश

पुलिस चौकी गयासपुर के दरोगा की दबंगई से स्थानीय लोगों में आक्रोश

अम्बिकानन्द त्रिपाठी 

अयोध्या बीकापुर। चौकी प्रभारी की दबंगई की शिकायत पुलिस उच्चाधिकारियों से करना एक ग्रामीण को महंगा पड़ा। शिकायत से नाराज पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात शिकागयतकर्ता के घर पहुंचे और शिकायतकर्ता सहित परिजनों की जमकर बर्बरता पूर्वक पिटाई कर दिया। यहां तक महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया। हमले में घायल पीड़ित को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला तारुन थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी गयासपुर का है। आरोप है कि पुलिस चौकी के दरोगा संजय  सिंह तथा  पुलिसकर्मियों द्वारा बुधवार की रात सोनेडाड़  निवासी एक ग्रामीण और उसके परिजनों की बर्बरता पूर्वक जमकर पिटाई की गई है। गांव निवासी पीड़ित मूलचंद निषाद पुत्र विजय नारायन निषाद द्वारा मामले की शिकायत एसएसपी से की गई है। पीड़ित का आरोप है कि गांव में अवैध शराब के खिलाफ उसने अपने दर्जनों ग्रामीणों के साथ 13 सितंबर 2018 को अवैध शराब के विरुद्ध नशा मुक्ति रैली निकाली थी। । गांव में शराब के खिलाफ अभियान चलाए जाने से स्थानीय गयासपुर चौकी के दरोगा संजय सिंह काफी नाराज हो गए। और दरोगा संजय सिंह 21 दिसंबर 2018 को उसके घर आए तथा उसे मारा पीटा। बीच बचाव करने आए उसकी पत्नी को भी मारा पीटा तथा भद्दी भद्दी गालियां दिया। जिसकी शिकायत 22 दिसंबर 2018 को पुलिस अधीक्षक अयोध्या से किया । शिकायत से नाराज होकर चौकी प्रभारी दरोगा संजय सिंह अपने हमराही स्टाफ पुलिसकर्मियों के साथ 9 जनवरी 2019 बुधवार को रात करीब 11 बजे प्रतिशोध की भावना से उसके घर आए तथा उसके भाई संजूल और पिता विजय नारायन को बुरी तरह मारा पीटा । जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पत्नी के साथ भी अभद्रता की गई। पत्नी को भी लात घुसा से मारा पीटा तथा घर में तोड़फोड़ किया। और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई। घटना के बाद गुरुवार को सुबह ग्रामीण आक्रोशित हो गए और इकट्ठा होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और गांव के पास धरना दे दिया । आक्रोशित ग्रामीण दोषी पुलिस चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने लगे। स्थित की नजाकत को जानकर मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया सहित कई थानों की पुलिस इकट्ठा हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया।  इसके पहले भी आरोपी दरोगा संजय सिंह इनायत नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज पुलिस चौकी में तैनात रहे हैं। वहां भी शाहगंज बाजार के एक ग्रामीण की पिटाई किए जाने का आरोप लग चुका है । पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने बताया कि रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। कार्रवाई कराई जाएगी। बताया कि इसके साथ उनके सामने ग्रामीणों ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने की सहमति जताई है। और कहा है कि अवैध शराब की बिक्री करने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *