Home > अवध क्षेत्र > पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विधायक  आरोग्यधाम एवं पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पौधे मास्क सैनिटाइजर फल बिस्कुट एवं चॉकलेट का वितरण

पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विधायक  आरोग्यधाम एवं पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पौधे मास्क सैनिटाइजर फल बिस्कुट एवं चॉकलेट का वितरण

कानपुर। पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विधायक  आरोग्यधाम एवं पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पौधे, मास्क सैनिटाइजर बिस्कुट एवं चॉकलेट वितरण कार्यक्रम* में मिशन मुस्कान स्कूल के 100 से अधिक बच्चों को रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक के सदस्य रोटेरियन सचिन दीक्षित, रोटेरियन प्रभात बाजपेई आरोग्यधाम ग्वालटोली के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन व वरिष्ठ होम्योपैथिक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन एवं पर्यावरण सुरक्षा एवं सेवा संस्थान के समाजसेवी श्री कृष्ण दीक्षित बड़े  ने बच्चों में पर्यावरण संतुलन हेतु पौधे मास्क सैनिटाइजर फल बिस्कुट एवं चॉकलेट का वितरण किया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ हेमंत मोहन ने कहा कि हमें वृक्ष जल वायु ध्वनि प्लास्टिक सबकी चिंता करनी होगी। वर्षा का जल संचय करना होगा। जीवन में प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना होगा और वृक्षों को बचाना होगा। तभी प्रकृति की रक्षा होगी। हमने गगनचुंबी इमारतों को बनाने के लिए खुदाई करके धरती मां का जो दोहन किया है। उसकी कीमत हम लोगों को एक ना एक दिन चुकानी पड़ेगी। डॉक्टर आरती मोहन ने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए हमें 10 वर्षों की योजना लेकर चलना होगा। हमने इतना दोहन किया है उसकी भरपाई 1 दिन में नहीं होगी। रोटेरियन श्री सचिन दीक्षित  ने कहा हम सबको अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा। हमें जहां एक और विकास करना होगा । वही प्रकृति की रक्षा भी करनी होगी नहीं तो धरती मां संकट में पड़ जाएंगी।श्री कृष्ण दीक्षित बड़े ने कहा कि बिजली पानी सब को बचाना होगा। रोटेरियन श्री प्रभात बाजपेई ने कहा कि इस महामारी में लोग ऑक्सीजन के लिए भागते नजर आ रहे थे। लेकिन हमें प्रकृति के पेड़ पौधों से मिलने वाले ऑक्सीजन की हम अनदेखी कर रहे हैं। समापन करते हुए डॉ हेमंत मोहन ने कहा की आने वाली कोरोना की तीसरी लहर से हमें अपने बच्चों को सुरक्षित रखना होगा जिसके लिए होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवाई खाना एक बहुत ही सस्ता एवं सुलभ साधन है जिसके माध्यम से हमें बच्चों को बचाना होगा। कार्यक्रम में अंकित शुक्ला, शिवम खन्ना आशीष यादव, राधा शुक्ला, आर एन खन्नाआदि उपस्थित रहे।
अवध की आवाज कानपुर संवाददाता अमित शुक्ला के साथ प्रेम सिंह पारस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *