Home > अवध क्षेत्र > नगर पालिका परिषद मल्लावां में 273 लोगों को कराया गया भोजन और 615 लोगों को आरोग्य सेतु एप कराया गया डाउनलोड….

नगर पालिका परिषद मल्लावां में 273 लोगों को कराया गया भोजन और 615 लोगों को आरोग्य सेतु एप कराया गया डाउनलोड….

अवध की आवाज
मल्लावां ( हरदोई):नगर पालिका परिषद मल्लावां हरदोई मे जिलाधिकारी महोदय निर्देश के अनुपालन मे सामुदायिक रसोई में निराश्रित, असहाय,बेसहारा 273लोगोँ को भोजन,के साथ साथ गाड़ियों एवं साइकिल से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जा रहा है, नगर सीमा मे निर्धारित अवधि को छोड़कर शेष समय मे लॉक डाउन का पालन कराने का भरसक प्रयास किया जा रहा है, नगर के समस्त सदस्यों/ स्वच्छता ग्रही को लॉक डाउन को सफल बनाने ,आरोग्य सेतु ऐप प्रत्येक स्मार्टफोन पर लोड कराने , जिसमें सभी से सहयोग करने का निवेदन किया गयाअब तक 615आरोग्य सेतु अपलोड कराए गए इसके अतिरिक्त लॉक डाउन का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें माक्स एवं सोशल डिस्टनसिंग का पालन न करने पर कुल रु 2500/- का अर्थदण्ड वसूला गया निराश्रित गौवंशीय पकड़ने का अभियान चलाया गया 1निराश्रित गौवंशीय पकड़ कर कुल लाग् डाउन मे 17अस्थायी गौशाला मल्लावां में निरुद्ध करते हुए टैग आदि कार्यवाही की गई,नगर 25 वार्डो में से लाग डाउन से 21 वार्डो की नालियों की सफाई करायी गयी साथ ही सनेटीजिंग का कार्य कराया गया इस अवसर पर राजेश सिंह लिपिक , आदि उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *