Home > अवध क्षेत्र > मिलावटखोरों की आरसी जारी की गई 

मिलावटखोरों की आरसी जारी की गई 

हरदोई  | अपर जिला मजिस्ट्रेट डा0विपिन कुमार मिश्र ने बताया है कि खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम के तहत विभिन्न खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी करने पर 61 लोगों के विरूद्ध जुर्माना तय किया गया था जिसे राजकीय कोष में न जमा करने पर आरसी संबन्धित तहसीलदारों को जारी कर दी गई है तथा तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि लेखपालों के माध्यम से आरसी जारी लोगों से जुर्माने की धनराशि कड़ाई से वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि खोया में मिलावट करने वाले अखिलेश गुप्ता विष्णुपरी अशराफ टोला, संजय तिवारी रसूलपुर खेड़ा कासिमपुर, चन्दन गुुप्ता विष्णुपुरी की एक-एक लाख की आरसी तथा नौशाद हकीमखेड़ा सण्डीला, सफीक रहीमाबाद अतरौली, राजेन्द्र प्रसाद संभरखेड़ा कासिमपुर, शेर अली व खन्ना ढकबा कासिमपुर की 50-50 हजार की आरसी जारी की गई है। इसी तरह मिश्रित दूध पर मुस्ताक गौसपुर कासिमपुर, दीपक गुप्ता परसेनी टड़ियावां, शिवकुमार लोधी कछौना, आसिफ खां इमामबाड़ा साण्डी, हरिश्चन्द्र तिलकनगर जनपद औरैया, मोनीश व उमेश कुमार कछौना तथा रामनिवास नबाबगंज साण्डी की 01-01 लाख की आरसी, जयप्रकाश बाबरपुर पाली की 40 हजार की आरसी, कालीचरन हुसेपुर शाहाबाद, रामकिशोर बबनापुर लोनार सुभाष चन्द्र पाल मंसूरनगर की 45-45 हजार की आरसी तथा संजीव वर्मा भवानीपुर मल्लावां, मुश्ताक गढ़ी टड़ियावां, शहीम खां हर्रई शाहाबाद, इरफान इब्राहिमपुर सण्डीला, सुरेन्द्र कुमार कुरसेली, राशिद मानपुर, ओमकार कुरसेली, राजीव सिंह करावां, नवीन मिश्रा सण्डीला, अनीस सुहाना तथा शेरअली सिंगुलापुर की 50-50 हजार की आरसी जारी की गई है। टाफी के लिये मदन मोहन बाजपेई ज्ञानपुर कछौना तथा कपिल कुमार गुप्ता कछौना की 01 लाख 25 हजार की आरसी, सरसों तेल के लिये इन्द्रेश कुमार वर्मा नयागांव मल्लावां की 60 हजार, आशीष श्रीवास्तव फतेहपुर, विनय कुमार लखनऊ सुधा श्रीवास्तव लखनऊ को 01 लाख की आरसी, राहुल कुमार गांधीग्राम कानपुर व शैलेन्द्र कुमार नुमाइश चौराहा हरदोई की 70 हजार की आरसी, शिवकुमार वर्मा व हरिओम गुप्ता मल्लावां की 40 हजार तथा अशोक कुमार सविता राघवपुर मल्लावां पर 35 हजार की आरसी जारी की गई। चावल के लिये उदित शुक्ला बेहटागोकुल व अरविन्द प्रजापति नुमाईश चौराहा की 01 लाख, सौरभ कुमार सिंह कौशलपुरी व अरविन्द प्रजापति की 01 लाख, विपुल दीक्षित सवायजपुर व अरविन्द प्रजापति नुमाईश चौराहा 01 लाख, आशीष श्रीवास्तव फतेहपुर , विनय कुमार सिन्हा व सुधा श्रीवास्तव लखनऊ की 01 लाख की आरसी जारी की गई है। धनिया पाउडर के लिये मो0आरिफ खां ऊंचाटीला साण्डी व अरविन्द प्रजापति नुमाइश चौराहा की 01 लाख की आरसी जारी की गई है।  बेसन के लिये लालाराम व ओमप्रकाश बिलग्राम को 01-01 लाख, पनीर के लिये संतोष कुमार गुप्ता रद्धेपुरवा रोड हरदोई को 65 हजार, हल्दी पाउडर के लिये आशीष श्रीवास्तव फतेहपुर, विनय कुमार व सुधा श्रीवास्तव लखनऊ की 01 लाख, मिर्चा पाउडर के लिये आशीष श्रीवास्तव फतेहपुर, विनय कुमार व सुधा श्रीवास्तव लखनऊ की 1 लाख 25 हजार की आरसी जारी की गई है। साबुत गेंहु के लिये आशीष श्रीवास्तव फतेहपुर, विनय कुमार व सुधा श्रीवास्तव लखनऊ की 01 लाख की आरसी जारी की गई है। दलिया के लिये आशीष श्रीवास्तव फतेहपुर, विनय कुमार व सुधा श्रीवास्तव लखनऊ की 01 लाख की आरसी जारी की गई है। भैंस दूध के लिये लालकान्त यादव, राकेश याद एटा, विमलेश गौड़ को 01 लाख 25 हजार की आरसी जारी की गई है। गुलाब जामुन के लिये श्याम वर्मा क्योटी माधौगंज को 50 हजार, बेसन लड्डू के लिये रामू गुप्ता आजाद नगर माधौगंज को 50 हजार, आइस कैण्डी के लिये प्रकाश गुप्ता बघौली को 40 हजार, पनीर के लिये भानु प्रताप बारी शाहाबाद की 50 हजार, बरफी के लिये जगदीश कुमार बिलग्राम की 50 हजार, रिफाइण्ड सोयाबीन तेल के लिये मे0बनारसी दास बेद प्रकाश रेलवेगंज व प्रिया जी एग्रो आयल्स प्रा0लि0 खसरा लखनऊ रोड बरेली को 05 लाख की आरसी, साबुत चावल के लिये प्राणनाथ द्विवेदी चकेरी, प्रकाश श्रीवास्तव नबाबगंज कानपुर नगर को 01 लाख 75 हजार की आरसी तथा पनीर  के लिये प्रमोद कुमार बाबन लोनार 40 हजार की आरसी जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *