Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > मानहानि केस में तीन पत्रकारों ने ली जमानत दो की पुलिस कर रही है तलाश

मानहानि केस में तीन पत्रकारों ने ली जमानत दो की पुलिस कर रही है तलाश

अयोध्या । राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के खिलाफ सोशल मीडिया व न्यूज1इंडिया न्यूज चैनल में अभद्र टिप्पणी व गलत तथ्यों का कुप्रचार कर खिल्ली उड़ाते थे जिससे आहत होकर श्री त्रिपाठी ने न्यायालय में मानहानि केस दायर किया था जिसमे सबूतों और गवाहों के आधार पर पांच पत्रकारों को दोषी ठहराते हुये सम्मन वारन्ट जारी किया था फिर भी हाजिर नही हो रहे थे तो न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया जिसमें अभियुको को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने का आदेश हुआ था। तब इन पत्रकारों की हेकड़ी निकल गयी उसी क्रम में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर तीन पत्रकारों ने पुलिस की गिरफ्तारी के भय से जमानत कर ली और दो पत्रकारों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस तलाश कर रही है जिसमे न्यूज1इंडिया के एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा नोएडा को पुलिस तलाश कर रही है तो वही थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के रहने वाले चर्चित राम द्रोही जो पहले से ही भगवत गीता और भगवान राम को जूते की माला पहनाने के आरोपी है सरयू कुंज दुराही कुवां राम कोट निवासी चर्चित महन्थ युगल किशोर शरण शास्त्री की तलाश थाना राम जन्मभूमि की पुलिस के द्वारा जारी है जमानत कराने वाले ने अयोध्या जानकी घाट निवासी न्यूज1इंडिया अयोध्या संवाद दाता राघवेंद्र शुक्ला व अयोध्या निर्मोचन घाट चौराहा निवासी पवन सिंह उर्फ समीर साही तथा प्रेस क्लब करियप्पा मांर्ग सिविल लाइन अयोध्या के चर्चित पूर्व सचिव त्रियुग नरायन तिवारी ने जमानत करा कर राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *