Home > अवध क्षेत्र > औरो महिनवा मा बरसै ना बरसै फगुनवा मा रंग रसि रसि बरसै पर मची धूम, रंग फागुन के एलबम का हुआ लोकार्पण

औरो महिनवा मा बरसै ना बरसै फगुनवा मा रंग रसि रसि बरसै पर मची धूम, रंग फागुन के एलबम का हुआ लोकार्पण

लखनऊ । लोक संस्कृति का संरक्षण एवं उसके उत्थान को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर चलने वाली अवधी लोक गायिका वन्दना मिश्रा ने गोमती नगर स्थित संगीत नाट्य अकादमी मे सोमवार को फागुनी गानो का आडियो एलबम रंग फागुन के का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार(आई0ए0एस, प्रमुख सचिव,संस्कृति एवं पर्यटन विभाग उ0प्र0) व विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार पाण्डेय(कैनविज टाइम्स, प्रधान सम्पादक,चेयरमैन) रहे जिन्होने द्वीप प्रज्जवित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार(आई0ए0एस, प्रमुख सचिव,संस्कृति एवं पर्यटन विभाग उ0प्र0) ने फागुनी गीतो के आडियो एलबम रंग फागुन के का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान श्रवरा त्रिपाठी व पर्णिका श्रीवास्तव ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर वन्दना मिश्रा ने भी अपनी प्रस्तुति दी हालांकि यह प्रस्तुति उनकी पहली नही है बल्कि वह लोक गायिका के रूप मे अपनी अलग पहचान बना चुकी है जिन्होने लोक गायिका का सफर आकाशवाणी,फैजाबाद से शुरू कर अवधी लोक गीतो को देश के बड़े मंचो पर लोकप्रिय ढंग से पहुचा चुकी है। जिसमें- उत्तर प्रदेश के ताज महोत्सव, गंगा महोत्सव, लखनऊ महोत्सव, कपिलवस्तु महोत्सव, अलीगढ़ महोत्सव, गोण्डा महोत्सव, ददरी महोत्सव, सरस महोत्सव, नौचंदी महोत्सव, देवा एवं महादेवा महोत्सव के साथ तमाम महोत्सव मे वह अपनी प्रस्तुति देकर अपने गीतो से लोगो के दिलो मे जगह बना चुकी है। रंग फागुन के लोकार्पण पर भी उन्होने अपनी प्रस्तुति देते हुए फागुन गीत “औरो महिनवा मा बरसै ना बरसै फागुनवा मा रंग रसि रसि बरसै पर धूम मचा दी”। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रंशसा करते हुए कहा कि जिस तरह से लाइव प्रोगाम प्रस्तुत किया गया है वह सच मे सराहनीय है क्योकि लाइव प्रदर्शन देना एक बहुत बड़ी चुनौती होती है हालाकि इस मौके पर उन्होने यह भी कहा कि बढ़ती टेक्नोलाॅजी को देखते हुए अब आडियो एलबम की जगह पेन ड्राइव का इस्तेमाल किया जाए और संगीत नाट्य अकादमी को यूट्यूब स्टूडियो पर काम करने को कहा। जिससे कलाकारो को यूट्यूब के माध्यम से मदद मिल सके और एक साथ काफी मात्रा मे लोग इस वीडियो को देख सके। राकेश कुमार पाण्डेय(कैनविज टाइम्स,चेयनमैन) ने बच्चो की प्रस्तुति पर सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनो से गीतो का बहार सामने आता है प्रस्तुत कार्यक्रम फगुनवा मा रंग रसि रसि बरसै ने सच मे होली का अहसास कराया। कार्यक्रम में पूर्णिमा पाण्डेय, तरूण राज, रवि कुमार, शिव पाल सिंह, आदित्य द्विवेदी, मयंक रंजन, सर्वेश अस्थाना, नवल किशोर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *