Home > अवध क्षेत्र > सांसद खीरी ने किया बंधा रोड का शिलान्यास।

सांसद खीरी ने किया बंधा रोड का शिलान्यास।

निघासन खीरी। लोकसभा खीरी के लोकप्रिय सांसद अजय मिश्र टेनी ने किया बंधा रोड का शिलान्यास।। इस कार्य से बाढ़ से तो क्षेत्र वासियों को निजात तो मिलेगी ही पर जो रास्ता हम लखीमपुर जाने के लिए लम्बी दूरी से तय करते थे वो लगभग 15 किलोमीटर कम हो गया है। यहाँ रास्ता काफी दिनों से टूटा हुआ पड़ा था पर इस पर किसी की भी नजर नही पड़ रही थी। जब यह समस्या लोगो ने लोकप्रिय सांसद अजय मिश्र ,(टेनी भैय्या) के पास रखी तो उन्होंने इस पर तुरंत संघ्यन लेते हुये। इस कार्य पर विशेष ध्यान देते हुए पास करा कर आज उसका शिलान्यास भी किया इस दौरान मौजूद रहे भाजपा कार्यकर्ता बरोठा निवासी शत्रोहन लाल शुक्ला ने सांसद जी से एक आग्रह और कि की अगर रोड थोड़ी चौड़ी ,पड़ोस में 1,1 मीटर चौड़ी खड़ंजे की पटरी बन जाये जिससे अगर उधर से बस या कोई बड़ा वाहन आ रहा हो तो छोटे वाहन को निकालने में कोई वेवधान न उत्पन्न हो।और साथ ही सांसद जी की काफी सराहना कि की उन्होंने कहाँ की क्षेत्र की जनता बहुत खुद किस्मत ही कि उनको आप जैसा सांसद मिला। और

यह कार्य क्षेत्र का वो कार्य है जो पचपेड़ी घाट पुल के मुद्दे की महत्ता को कम करेगा और क्षेत्रवासियों को काफी राहत भी मिलेगी।।
क्षेत्रवासियों ने सांसद खीरी के इस कार्य की जमकर सराहना की और धन्यवाद भी दिया।। इस दौरान मौजूद रहे । सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय,नागेंद्र सिंग सेंगर ,शत्रोहन लाल शुक्ला,निघासन मण्डल अध्यक्ष ,सिंगाही मण्डल अध्यक्ष, कनक पाल राना, हरीश पाण्डेय ,झण्डी चौकी इंचार्ज राहुल सिंह गौर, अदलाबाद प्रधान ,शरद मिश्रा पत्रकार, मुड़ा प्रधानपति रमेश लोधी आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *