Home > अवध क्षेत्र > P.W.D. रोड मरम्मत के नाम पर सरकार के रुपयों में ठेकेदार लगा रहे हैं।पलीता

P.W.D. रोड मरम्मत के नाम पर सरकार के रुपयों में ठेकेदार लगा रहे हैं।पलीता

रोड मरम्मत के नाम पर पैसों का किया जा रहा बन्दर बॉट
निघासन खीरी। आप को बताते चलें लखीमपुर खीरी जिले में। टुटे रोड पर गड्ढों में पत्थर की जगह पर मिट्टी डलवाकर रोड की मरम्मत कर देते हैं। और रोड पर बड़ी गाड़ीयों के निकलने पर मरम्मत किए रोड के गढ्ढे वैसे ही फिर हो जाते हैं। ये देखने को मिला आये दिन सुर्खियों में छाई रोड निघासन से झण्डी सम्पर्क मार्ग जो पनवारी सम्पर्क मार्ग के नाम से जानी जाती है। इतना बड़ा सम्पर्क मार्ग अपनी बदहाली है आँसू बहा रहा है। रोड पर हो रही एक तरफ ठेकेदारों द्वारा गड्ढे ज्यो त्यों भरे जा रहे है।और दूसरी तरफ बड़े वाहन के निकलने की वजह से फिर से रॉड उजड़ रही है। क्योंकि ठेकेदारों द्वारा इतनी मजबूती से जो रोड बनाई जा रही है। केवल गड्ढे भरने के नाम पर ठेकेदारों द्वारा खाना पूर्ती की जा रही है।और फाइलों में पूरी रोड बना कर ठेकेदार व कुछ अधिकारियों द्वारा पैसों निकाल कर उनका बन्दर बाँट कर लिया जाता है। सरे आम योगी जी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।वो भी कुछ ठेकेदारों द्वारा व कुछ कथित अधिकरियों द्वारा और वही जब ठेकेदार,उनके लेवर से बात की जाती है तो वह रौब से कहते है।कि जो करना है कर लो ऊपर तक सभी लोगो के पास हिस्सा जाता है।क्या यही भ्रष्टाचार मुक्त भारत है।जहाँ ठेकेदारों व अधिकारियों में माननीय मुख्यमंत्री जी का जारा सा भी ख़ौफ़ नही है। क्या ठेकेदारो द्वारा पहले ही रिश्वत देकर अधिकारियों की जेबे भर दी जाती हैं। जो रोड को अधिकारी ,जेई द्वारा आंखे बंद करके पास कर दी जाती है।क्योंकि ये लोगों अपना तो पैसा लग नहीं रहे है। वो पैसा जनता व सरकार का है उस पैसे में पलीता लगाने में तुले हुए हैं। मेरा कुछ अधिकारी। मेरा उन ईमानदार अधिकरियों से निवेदन है। कि एक बार निघासन से झण्डी रोड पर जाकर एक नजर जरूर डालें। और अगर उनको भी गलत लगे तो रोड बनवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *