Home > अवध क्षेत्र > महामारी से किसी गरीब को कोई तकलीफ न हो जिसके लिए सरकार ने ऐसे लोगों के पास घर-घर वो सारी जरूरत की चीजें दी जा रही है

महामारी से किसी गरीब को कोई तकलीफ न हो जिसके लिए सरकार ने ऐसे लोगों के पास घर-घर वो सारी जरूरत की चीजें दी जा रही है

लखीमपुर खीरी। कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश सहमा हुआ है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार लोग अपने-अपने घरों में रहकर इस वायरस से लड़ने में देश का सहयोग कर रहें है।
ऐसी स्थित में गरीब तनके के लोगों में जो रोज दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते थे, उनके लिए यह जटिल समस्या है, कि आखिर घरों में रहकर परिवार का पेट कैसे पाले, इन गरीब तनके के लोगों के लिए सरकार भी प्रयासरत है। कि इस महामारी से किसी गरीब को कोई तकलीफ न हो जिसके लिए सरकार ने ऐसे लोगों के पास घर-घर वो सारी जरूरत की चीजें जैसे दाल, चावल, आंटा, नमक, तेल, मसाला, सब्जी आदि पहुँचाई जो दैनिक जीवन मे भरण पोषण हेतु जरूरी है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को 3 मई तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई है। जिसके चलते जहां एक तरफ लोगों को जनता को सरकार के फैसले का स्वागत करना है तो वही दूसरी तरफ शासन प्रसाशन की जिम्मेदारी भी बढ़ी है। इस जिम्मेदारी में देश के कई सामाजिक कार्यकर्ता भी बेसहारा गरीब व असहाय लोगों की मदद करने में पीछे नही हट रहे है।
बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी ही नही बल्कि सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में अपनी कलम की लेखनी को उजागर करने वाले खीरी जनपद के गाँव झंडी राज के निवासी वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता दीप शंकर मिश्रा ने खेतों में काम कर रहे देश के किसान व मजदूरों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उन्हें जागरूक किया।
वरिष्ठ पत्रकार दीप मिश्रा ने खेत मे काम दिहाड़ी मजदूरी कर रहे लोगों को मास्क वितरित किया व जागरूक करते हुए कहा कि देश के गौरवमयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाया है जिसका हमें ठीक ढंग से पालन करना है।
अनावश्यक अपने घरों से बाहर नही निकलना है व 5 लोगों से ज्यादा एक पास एकत्र नही होना है।
दीप मिश्रा ने गरीब मजदूरों को जागरूक करते हुए यह भी कहा कि इस वायरस से लड़ने के लिए हमारी सरकार निरन्तर संघर्ष कर रही है इस संघर्ष में हमे अपनी सरकार का साथ देना है और सामाजिक दूरी बहुत जरूरी है व चेहरे पर मास्क भी बहुत जरूरी है। पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता दीप शंकर मिश्रा ने खेतों में काम कर रहे मजदूरों से कहा कि सामाजिक दूरी बहुत जरूरी, चेहरे पर मास्क भी उतना ही जरूरी।
मजदूर भी बोले सरकार के हर फैसले के साथ हम, कोरोना को मिलकर हराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *