Home > अवध क्षेत्र > खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों के साथ कैम्प कर गांव मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया

खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों के साथ कैम्प कर गांव मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया

लखीमपुर खीरी। निघासन गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने गांव बौधिया कला पहुंचकर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए निगरानी समिति व ग्राम प्रधान जनाब सैय्यद मकसूद अली उर्फ गुड्डू व ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक सिन्हा,ग्राम रोजगार सेवक तिलकराम व आशा बहूओ ऐनम व ग्रामीणों के साथ कैम्प कर गांव मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया चल रहे टीकाकरण का भी निरीक्षण किया आवश्यक दिशा निर्देश दिए ग्राम पंचायत के कोटेदार द्वारा सहयोग न किये जाने पर कोटेदार के लिए शक्त निर्देश यदि आपेक्षित सहयोग न किया तो होगी कठोर कार्यवाही के निर्देश इस मौके पर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण राजाराम,शान्ती कुमार यादव,राममूर्ति,अर्जुन लाल,सुशील कुमार,कमलेश कुमार,,इसरार अली ,बदरूल जफर ,काशीम अली,श्रीराम,कैलाश,सर्वेश कुमार,शिवरेखा आँगनबाड़ी,अन्जू भारतीय आँगनबाड़ी,ऐनम सरिता व सहायिका महरानी सहित लोग मौजूद रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *