Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने की निघासन बीडीओ राकेश कुमार सिंह की जम कर सराहना

जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने की निघासन बीडीओ राकेश कुमार सिंह की जम कर सराहना

निघासन खीरी। विकास खण्ड निघासन की ग्राम पंचायत रकेहटी के मजरा झोलहु पुरवा मैदान की गौशाला में स्थित थी, जहाँ कुछ समय पूर्व बाढ़ के पानी ने फसलों के साथ बेजुबान गौवंशीय पशुओं पर भी अपना कहर ढा दिया और पूरी गौशाला जलमग्न हो गई तब वहाँ तत्काल मौके पर पहुँच कर गौवंशीय पशुओं को ऊंचे स्थान पर पहुँचाने का कार्य निघासन बी.डी.ओ राकेश कुमार सिंह ने अपने कर्मचारियों के साथ किया था जिसकी सराहना क्षेत्र में हुई थी, वही आज जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी महेन्द्र बहादुर सिंह ने रकेहटी में स्थित अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण किया झोलहूपुरवा में स्थित गौशाला में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण वहाँ से गौवंशीय पशुओं को नाव, ट्रैक्टर ट्राली से रेस्क्यू करके कुछ ही दूर पर स्थित पानी की टंकी के परिसर में पहुँचाने का कार्य किया गया था। जिसकी ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त देखकर डी.एम खीरी ने बी.डी.ओ निघासन राकेश कुमार सिंह के कार्यो की जम कर सराहना की और आगे से भी अपने कार्यों के प्रति सजग और समर्पित रहने के लिए कहा तथा पशुओं को ठण्ड से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल, उपजिलाधिकारी निघासन श्रद्धा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश पटेल, सचिव उपदेश वर्मा,सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *