Home > अवध क्षेत्र > जिला महिला चिकित्सालय में बच्चे की मौत

जिला महिला चिकित्सालय में बच्चे की मौत

परिजनों ने लगाया डॉक्टरो पर गंभीर आरोप
लखीमपुर खीरी जिले का जिला महिला चिकित्सालय अपनी बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से बाज नहीं आ रहा है |जिला महिला चिकित्सालय स्टॉफ पर आए दिन आरोप लगते चले आ रहे हैं|महिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सा अधीक्षक अपने आप को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कम नहीं समझती हैं|पीड़ित गुलाम नबी ने महिला डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है|पीड़ित गुलाम नबी अपनी पत्नी का इलाज कराने जिला महिला चिकित्सालय आए हुए थे|गुलाम नबी ने बताया है कि हमको कल से चक्कर लगवाए गए गुलाम नबी ने यह भी बताया है कि डॉक्टरों द्वारा शुरू में बताया गया कि आपका जच्चा और बच्चा दोनों सलामत हैं पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरी पत्नी का पेट कई डॉक्टरों द्वारा दबाया गया पेट दबाने से मेरे बच्चे की मौत हुई है तथा डॉक्टरों द्वारा अभद्र व्यवहार से मैं काफी दुखित हूं.. दुख से आहत हूं | शासन प्रशासन से डॉक्टरों पर उचित कार्रवाई व न्याय की गुहार लगाता हूं |उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हो लेकिन जनपद लखीमपुर खीरी के महिला चिकित्सालय का हाल काफी बेहाल है यहां पर स्टाफ नर्सो द्वारा आए दिन मरीजों से अभद्र व्यवहार किया जाता है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रीता बहुगुणा जोशी जी की साफ-सुथरी छवि को धूमिल किया जा रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री रीता बहुगुणा जोशी मरीजों के लिए अथक प्रयास करती नजर आ रही हैं|जनपद लखीमपुर खीरी महिला अस्पताल बदहाल सुविधाएं मरीजों की जान का घातक बनते नजर आ रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *