Home > अवध क्षेत्र > चंद्पुरा गांव पूरी तरीके से किया गया सील हाईवे पर सिर्फ जरूरी वाहनों को ही निकलने की इजाजत ,

चंद्पुरा गांव पूरी तरीके से किया गया सील हाईवे पर सिर्फ जरूरी वाहनों को ही निकलने की इजाजत ,

अरुण कुमार

गांव में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर कर रहे जांच पड़ताल ,
लखीमपुर खीरी। रमियाबेहड़ के चंदपुरा गांव में एक परिवार सहित 15 लोगों का जीजीआईसी धौराहरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी का लिया गया सैंपल बहराइच में मिला एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति इस परिवार के साथ रहा था पंद्रह दिन तक। जिसके बाद प्रशासन ने कल परिवार सहित 15 लोगों को धौराहरा जीजीआईसी में क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया था आज सभी 15 लोगों का सैंपल लिया गया स्वास्थ्य टीमें मौके पर पहुंचकर चंदपुरा गांव में कर रही भ्रमण सीoएचoसी अधीक्षक डॉ सुभाष वर्मा एवं एoसीoएमoओ डॉ बलबीर सिंह भी मौके पर मौजूद l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *