Home > अवध क्षेत्र > जरूरतमंदों को सहारा बना आसरा चैरिटेबल ट्रस्ट

जरूरतमंदों को सहारा बना आसरा चैरिटेबल ट्रस्ट

(पिहानी) हरदोई । कोरोना जैसी महामारी तथा लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए हर कोई अपने स्तर से प्रयास कर रहा है यही हाल पिहानी नगर पालिका परिषद में आसरा चैरिटेबल ट्रस्ट बी जरूरतमंदों को राशन मुहैया करा रहा है। अभी तक लगभग दो हजार परिवारों को राशन दिया जा चुका है तथा 12 सौ परिवारों को दोबारा राशन दिया गया। नगर पालिका परिषद पिहानी के चेयरमैन हाजी जमाल साजिद अंसारी व उनके पुत्र चांद अंसारी आसरा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक भी है। इसके जरिए समय-समय पर लोगों की मदद करते रहते हैं। लॉक डाउन के दौरान आसरा चैरिटेबल ट्रस्ट ने 2000 परिवारों को मदद की हर जरूरतमंद को 3 किलो आटा, 2 किलो चावल ,1 किलो चीनी,आधा किलो दाल,एक नमक का पैकेट,चाय की पत्ती 1 किलो आलू तथा आधा किलो सरसों का तेल देर है ट्रस्ट के प्रबंधक हाजी जमाल साजिद चांद ने बताया कि पिहानी कस्बे से जुड़े किसी भी व्यक्ति को यदि राशन की जरूरत हो तो उनके मोबाइल नंबर 9311 25 26 27 पर सूचना दे सकते हैं। कस्बे का कोई भी व्यक्ति अगर किसी जरूरतमंद की मदद करना चाहे तो वह भी इस नंबर पर जानकारी दे सकता है इस कार्य में में नगर पालिका परिषद पिहानी चेयरमैन के प्रतिनिधि राजीव गुप्ता भी साथ दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *