Home > अवध क्षेत्र > बड़ी संख्या में आने वाली प्रवासी श्रमिकों के दृष्टिगत डीएम ने लगाई अधिकारियों की शिफ्ट एवं केन्द्रवार लगाई ड्यूटी

बड़ी संख्या में आने वाली प्रवासी श्रमिकों के दृष्टिगत डीएम ने लगाई अधिकारियों की शिफ्ट एवं केन्द्रवार लगाई ड्यूटी

जनपद खीरी। जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज दिनांक 10 मई 2020 को हरियाणा राज्य एवं उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से काफी संख्या में श्रमिक बसों के माध्यम से लखीमपुर खीरी पहुंच रहे है। जिनमें कतिपय बसे आनी प्रारंभ हो गई है एवं बसे देर रात तक भी आने की संभावना है। इसी के दृष्टिगत उन्होंने अधिकारियों की केंद्र वार शिफ्ट वार ड्यूटी लगाई है। उन्होंने बताया कि पहली शिफ्ट अपराहन 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे एवं तीसरी शिफ्ट प्रातः 8 बजे से अपराहन 4 बजे तक है। उन्होंने बताया कि रॉयल प्रूडेंस कॉलेज सीतापुर रोड, लखीमपुर खीरी में पहली शिफ्ट में सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता रत्नाकर सिंह, दूसरी पाली में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीरपाल एवं तीसरी शिफ्ट में उप कृषि निदेशक टी एम त्रिपाठी की ड्यूटी लगाई है। रामेश्वर दयाल डिग्री कॉलेज सीतापुर रोड लखीमपुर खीरी में पहली शिफ्ट में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम, दूसरी शिफ्ट में जिला उद्यान अधिकारी दिग्विजय भार्गव एवं डायट प्राचार्य ओपी गुप्ता की ड्यूटी लगाई है। विवेकानंद इंटर कॉलेज बाबा गंज सीतापुर रोड लखीमपुर खीरी में पहली शिफ्ट में उपायुक्त मनरेगा राजनाथ भगत, दूसरी शिफ्ट में जिला कृषि अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह एवं तीसरी शिफ्ट में परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी की ड्यूटी लगाई गई है। युवराज दत्त इंटर कॉलेज ओयल में पहली शिफ्ट में अधिशासी अभियंता नलकूप अशोक कुमार, दूसरी शिफ्ट में सहायक अभियंता ट्यूबवेल प्रांजल सिंह एवं तीसरी शिफ्ट में उपायुक्त उद्योग संजय सिंह की ड्यूटी लगाई है। सर्जन हॉस्पिटल पैरामेडिकल कॉलेज लखीमपुर में प्रथम शिफ्ट में सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार यादव, दूसरी शिफ्ट में भूमि संरक्षण अधिकारी प्रमोद कुमार एवं तीसरी शिफ्ट में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अनुराग मिश्रा की ड्यूटी लगाई है। नव भारत पब्लिक स्कूल महेवागंज में प्रथम पाली में जिला गन्ना अधिकारी बृजेश कुमार पटेल, दूसरी पाली में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अशोक कुमार सिंह एवं सहायक अभियंता, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग राजेश वर्मा की ड्यूटी लगाई है। बाथम वैश्य धर्मशाला लखीमपुर में पहली शिफ्ट में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, दूसरी शिफ्ट में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर एवं तीसरी शिफ्ट में जिला कृषि रक्षा अधिकारी इंद्रेश गौतम की ड्यूटी लगाई गई। डीएम ने सभी तहसीलदारों को उक्त सातों केंद्रों पर दो-दो कर्मचारियों की शिफ्ट वार ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल को निर्देश दिए कि सभी सातों केंद्रों पर शिफ्ट वार मेडिकल टीम पूरी तैयारी के साथ तैनात रहे। डीपीआरओ सभी सातों केंद्रों पर तीन-तीन सफाई कर्मचारी की शिफ्टवॉर ड्यूटी लगाएंगे।जिलाधिकारी ने उक्त केंद्रों पर तैनात किए गए अधिकारियों से अपेक्षा की कि वह समस्त अधिकारी अपने साथ कम से कम चार अधीनस्थ कार्य कुशल कर्मचारियों एवं सहायकों की ड्यूटी लगाएंगे एवं आने वाले प्रवासी श्रमिकों का चिकित्सीय परीक्षण खाद्यान्न वितरण एवं विवरण तैयार कर तहसीलदार गंतव्य क्षेत्रों को बसों द्वारा रवानगी सुनिश्चित कराएंगे। बसों के आगमन पर प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े तथा किसी प्रकार की आवश्यकता के दृष्टिगत उन्हें अथवा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को तत्काल अवगत कराएंगे सभी अधिकारी अपने आवंटित केंद्र से प्रवासियों को लेकर तहसील प्रस्थान करने वाली अंतिम बस के जाने के बाद ही केंद्र छोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *