Home > अवध क्षेत्र > अपने कार्यो की वजह से किसी परिचय के मोहताज नही ग्राम विकास अधिकारी बने पवन कुमार द्विवेदी

अपने कार्यो की वजह से किसी परिचय के मोहताज नही ग्राम विकास अधिकारी बने पवन कुमार द्विवेदी

अपने अच्छे कार्यो की वजह से ब्लाक में हे। अव्वल

निघासन खीरी। विकास खण्ड निघासन किसे खण्ड विकास अधिकारी आलोक वर्मा जो कि एक अत्यंत ईमानदार व तेजतर्रार अधिकारियों में गिने जाते है। इसी वजह से आये दिन वो सुर्खियों में बने रहते है। उनकी कार्य शैली और उनकी बोली अत्यंत मधुर है। उसी वजह से उनकी और उनके आने के बाद तो मानो ब्लाक का तो नक्सा ही बदल गया हो।उन्होंने जो सौंदर्यीकरण कराया है। उसकी जितनी भी सराहना की जाये उतनी कम साथ ही पूरे जिले में अपनी ब्लाक को नबंर वन बना दिया है। ब्लाक परिसर की ऐसी कोई भी जगह खाली नही पड़ी हो जहाँ उन्होंने उस जगह का सही उपयोग न किया हो। और पेड़, पौधे, बागवानी सब कुछ उन्होंने ब्लाक परिसर में तैयार कराई । और ये ही नही पेड़ लगा के एक फोटो खींच के छोड़ दिया गया हो हर पेड़ को सींचना देखना और बड़ा करना पूरी जिम्मेदारी से किया।उन्ही के दिशा निर्देशो का पालन करते हुऐ।ब्लाक के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों ने भी पिछले 5 वर्षों में अपने कार्यो से ये साबित कर दिया है। कि जहाँ ऐसे बी,डी,ओ, हो वहाँ काम भी सुन्दर होना चाहिये। उनमें से एक ग्राम विकास अधिकारी रहे। *पवन कुमार द्विवेदी* जो कि अपने सरल स्वभाव और अपनी ईमानदारी के चलते सभी प्रधानों के चहिते बने है। और ग्रामीणों के भी चहिते बने है। उनकी हर पंचायत का सदस्य उनकी सरहाना करता है। कि कोई पहेला अधिकारी आप के रूप में ऐसा आया है कि गरीबो के दुख सुख को सुन रहा है। समय से हमको हर जानकारी मिल जाती है। ब्लाक में पहुँचते ही इज्जत के साथ बैठाला जाता है। जैसे ग्राम प्रधानों को इज्जत दी जाती है। वैसे ही हम लोगो को भी इज्जत मिलती है। हर ग्राम प्रधान व ग्राम वासी उनकी तारीफ़ करते नही थकता ।और वही नवनिर्वाचित प्रधान उनके कार्य शैली देख कर उनसे काफी हद तक खुश है। और वो चाहते है। कि उनको ग्राम विकास अधिकारी के रूप में पवन कुमार द्विवेदी ही रहे। जैसे कि अब तक सेवा की है। वैसे ही करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *