Home > अवध क्षेत्र > केडीसी में मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण आज से /पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को दिया जायेगा प्रशिक्षण

केडीसी में मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण आज से /पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को दिया जायेगा प्रशिक्षण

नंदकुमार कश्यप ब्यूरो बहराइच

बहराइच । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम के प्रथम प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच में 16 से 18 अप्रैल 2019 तक 02 पालियों में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। प्रथम पाली के लिए प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के लिए अपरान्ह 02ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण 95 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया जायेगा तथा 80 अनुदेशकों द्वारा मतदान कार्मिकों की उपस्थिति ली जायेगी। प्रशिक्षण कार्यवाही के पर्यवेक्षण के लिए जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई को पर्यवेक्षण अधिकारी नामित किया गया है। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए निर्धारित किये गये रोस्टर की जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने बताया कि 16 अप्रैल 2019 को प्रथम पाली में कोड संख्या 01 से 1250 तक तथा द्वितीय पाली में कोड संख्या 1251 से 2500 तक को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार 17 अप्रैल 2019 को प्रथम पाली में कोड संख्या 2501 से 3750 तक एवं द्वितीय पाली में कोड संख्या 3751 से 5000 तक तथा 18 अप्रैल 2019 को कोड संख्या 5001 से 6250 तक एवं द्वितीय पाली में कोड संख्या 6251 से 7088 तक के कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।  सभी मतदान कार्मिकों को निर्देश दिया गया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे तथा निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक समस्त मतदान कार्मिक अपने मोबाइल नम्बर नहीं बदलेंगे और न ही इसे स्विच आॅफ करेंगे। सभी कार्मिकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि नियुक्ति पत्र के साथ पोस्टल बैलेट की सुविधा के लिए उपलब्ध कराये जा रहे प्रपत्र 12 एवं 12क को भरकर द्वितीय प्रशिक्षण में अपने साथ लायेंगे तथा संलग्न किये जा रहे पहचान-पत्र के प्रपत्र पर फोटो चस्पा कर उसे कार्यालय अध्यक्ष से प्रमाणित कराकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदान कार्मिकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि नियुक्ति पत्र में दर्शाये गये नाम, पदनाम, बैंक खाता विवरण एवं मोबाइल नम्बर इत्यादि को चेक कर लें, यदि कहीं कोई त्रुटि है तो उसकी सूचना प्राप्ति रसीद पर अवश्य अंकित कर दें। समस्त मतदान कार्मिकों को सचेत किया गया है कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता/अनुपस्थिति के लिए मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच का अवचक निरीक्षण किया तथा मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि सीटिंग प्लान का डिस्प्ले स्पष्ट रूप से किया जाए ताकि मतदान कार्मिकों को अपने कक्षों में पहुचने पर किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि मतदान कार्मिकों के हस्ताक्षर शीट इस प्रकार से तैयार की जाये जिसमें मतदान कार्मिकों के आने व जाने का समय, प्रशिक्षण की फीड बैक व उपस्थिति इत्यादि से सम्बन्धित विवरण को दर्ज किया जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि गर्मी के मद्देनजर मतदान कार्मिकों के लिए समुचित शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए।  निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामसुरेश वर्मा, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, ईओ नगर पालिका पवन कुमार, सहायक अभियन्ता डीआरडीए आफताब हसन व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *