Home > अवध क्षेत्र > विधायक के लेटरपैड व फर्जी हस्ताक्षर से लिपिक को फसाने की कोशिश

विधायक के लेटरपैड व फर्जी हस्ताक्षर से लिपिक को फसाने की कोशिश

शिकायत से बीएसए कर्मचारियों में हडकम्प|मामले को लेकर बीएसए ने गठित की त्रिस्तरीय जांच समिति
कानपुर नगर | किसी अनजान व्यक्ति द्वारा उचचाधिकारियों से बेसिक शिखा अधिकारी कार्यालय के लिपिको क खिलाफ लगातार की जा रही फर्जी शिकायतों से कार्यालय में हडकम्प मचा हुआ है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिकों में भी आक्रोश व्याप्त है।बताते चले कि बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक अनिल कुमार द्विवेदी के खिलाफ किसी अनजान व्यक्ति द्वारा उन्हे फर्जी मामलों में फसाने व परेशान करने को लेकर बार बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की जा रही है, जिसमें इस बार राजय सरकार की फैजाबाद से एक महिला विधायक के लेटरपैड का इस्तेमाल कर व उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शिकायत की गयी है। मामला शासन प्रशासन तक पहुंच गया है। महिला विधायक के लेटरपैड व फर्जी हस्ताक्षर से शिकायत के मामले से बीएसए कार्यालय के विभिन्न कार्य बाधित हो गये है। वहीं पीडित लिपिक अनिल कुमार द्विवेदी से जानकारी करने पर उन्होने बताया कि मुझे जानबूझ कर कोई झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहा है और मेरे खिलाफ उच्चाधिकारियों से की गयी शिकायत निराधार है। वहीं मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्र्रवीा मणि त्रिपाठी ने तीन खण्ड शिक्षाधिकारियों की त्रिस्तरीय समिति बनाकर जांच बैठा दी है और गोविन्दनगर थानाध्यक्ष को जांच कराकर एफआईआर करने के लिए तहरीर दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई वरिष्ठ लिपिकों को फर्जी मामले में फंसाने व उन्हे परेशान करने को लेकर उच्चाधिकारियों को विधायको के लेटरपैड पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन जांच उपरान्त मामला सिफर साबित होता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *