Home > अवध क्षेत्र > राष्ट्रीय क्षत्रिय महापरिषद का प्रथम स्थापना दिवस समारोह आयोजित

राष्ट्रीय क्षत्रिय महापरिषद का प्रथम स्थापना दिवस समारोह आयोजित

कानपुर। राष्ट्रीय क्षत्रिय महापरिषद का प्रथम स्थापना दिवस समारोह कोठी स्तिथ महाराणा प्रताप प्रतिमा के समक्ष आयोजित किया गया ।
इस समारोह में मुख्य अतिथि गोविंद राठी, तेरासा नेता व निर्देशक, महेश बैंक, सम्मानीय अतिथि नरेन्द्र सिंह बिसेन, चेयरमैन, क्षत्रिय राजपूत ट्रस्ट बोर्ड व निर्देशक महाराणा प्रताप बैंक, विशेष अतिथि डॉ. गुप्ता ने इस समारोह में उपस्थित रहे और ठाकुर रामेश्वर सिंह बैस, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष ने समारोह की अध्यक्षता की ।
सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पंचामृत से अभिषेक कर तिलक लगाकर पुष्पमाला अर्पित कर पुजा अर्चना की गई। सभी उपस्थित गौरव अतिथियों का सम्मान ठाकुर शैलेंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, ठाकुर गणेश सिंह, अध्यक्ष, ग्रेटर हैदराबाद, रंजीत सिंह, संरक्षक, मनोज देवी सिंह, मंत्री, विजय दिनेश सिंह, संघठन मंत्री द्वारा किया गया ।
उपस्थित अतिथियों ने अपने – अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी ने महापरिषद द्वारा संचालित कार्यक्रमो की भूरी – भूरी प्रशंसा की और महापरिषद के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष में सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष ने अपने संबोधन में महापरिषद द्वारा संचालित कार्यक्रमो की जानकारी विस्तार से दी और महापरिषद की केन्द्रीय कार्यकारिणी, देश के 25 प्रदेशों व तीन केंद्र शासित प्रदेशों के समस्त परिवार एवं पदाधिकारियों को ऐतिहासिक भाग्यनगर हैदराबाद के मंच से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर माधवी ठाकुर, प्रदेश प्रचार मंत्री, महिला विंग, रंजीत सिंह, रघुनंदन सिंह, सतीश सिंह, गोपाल सिंह, सुमित राठी, शैलेंदर सिंह, मनोज सिंह, गणेश सिंह, दिनेश सिंह, बजरंग सिंह, विश्वजीत सिंह राजपूत, दिलीप सिंह इत्यादि उपस्थित थे ।
ठाकुर गणेश सिंह, अध्यक्ष, ग्रेटर हैदराबाद ने सभी उपस्थित सम्माननीय अतिथियों, पदाधिकारियों, सदस्यो और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *