Home > अवध क्षेत्र > नमकीन कारखाने में लगी आग

नमकीन कारखाने में लगी आग

कानपुर नगर, थाना हरबंस मोहाल क्षेत्र के कैनाल रोड घसियारी मंडी सति एक नमकीन बनाने वाले कारखाने में देर रात अचानक आग लग जाने से हडकंप मच गया। आग ने देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया। नमकीन के कारखाने में आग की घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और स्थानीय लोगो के साथ मिलकर आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गयी। दमकल की दो गाडियों के साथ बडी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया लेकिन आग के कारण कारखाना पूरी तरह जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि व्यापारी विश्वनाथ जायसवाल की कैनाल रोड पर नमकीन की दुकान और कारखाना दोनो ही है। जहां आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल सका वहीं जांच के दौरान दुकान या कारखाने में कहीं भी आग से सुरक्षा करने वाले उपकरण नही पाये गये।

अ0भा0 उधोग व्यापारमण्डल के पदाधिकारियों ने दी पीडित व्यापारी को सांत्वना
शहर के केनाल रोड स्थित विशाल जायसवाल की नमकीन की दुकान है। बीती देर रात उनकी दुकान में किसी कारण आग लग गयी। हादसे में उन्हे लगभी 15 लाख रूपये का नुकसान हो गया है। विशाल जायसवाल अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल की युवा इकाई के वरिष्ठ मंत्री है। आग लगने की घटना के बाद व्यापार मंडल युवा इकाई पदाधिकारियों में प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, संगठन माहामंत्री रोशन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इखलाख मिर्जा तथा प्रभाकर शुक्ला आदि घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी लेते हुए पीडित व्यापारी को सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *