Home > अवध क्षेत्र > कोरोना के कहर को जहर के रूप में पीने को तैयार, जिला अधिकारी का नही मानते आदेश

कोरोना के कहर को जहर के रूप में पीने को तैयार, जिला अधिकारी का नही मानते आदेश

ठठिया कन्नौज। कोरोनावायरस को मात देने की बजाय दावत देने का काम कर रहे छोटे बड़े दुकानदार बीते मार्च माह से जिस तरीके से देश में कोरोना वायरस में दस्तक दी भारत सरकार ने कोरोना जंग जीतने के लिए वायरस को रोकने के लिए विभिन्न तरीकों से विभिन्न विभागों की मदद से कोरोना पर प्रहार करने का प्रयास किया वही जमीनी स्तर पर देखा जाए तो कुछ आम जनमानस के लोग बिल्कुल डर में नहीं है और ऐसा लगता है कि जैसे को रोना इनका कुछ ना बिगाड़ सकेगा जहां एक तरफ सरकार ने प्रचार के माध्यम से घर-घर तक कोरोना वायरस के होने वाले संक्रमण के बारे में जन जन तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया वही क्षेत्र में खास तौर पर बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रहे हैं वहीं जहां एक तरफ प्रशासन के आदेश अनुसार बिना मास्क के कोई दुकानदार अपनी दुकान रेडी आदि नहीं खोलेगा और साथ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेगा लेकिन कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव का नजारा यह है कि तिर्वा ठठिया मार्ग पर बीच में पड़ने वाला पट्टी गांव वहां पर कोरोना के कहर से बचने के सारे उपाय ध्वस्त नजर आए शायद इससे इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है और यह एक कारण भी हो सकता है कि थाना ठठिया के इंचार्ज साथ में सौरिख थाना इंचार्ज का फेरबदल स्थान पर एक दूसरे की जगह पर हुआ जोकि क्षेत्र के हालातों की पूर्णता अभी जानकारी ना ले पाए हो इसलिए पब्लिक खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना वायरस बचाव के उपाय और एहतियात को नजरअंदाज खुलेआम करते नजर आ रहे हैं। ठठिया थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि जो छोटे बड़े दुकानदार बिना मास्क सामान देते पाए गए, या कोई सड़क पर युबक बिना मास्क घूमता मिला प्रभावी कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *