Home > अवध क्षेत्र > अमर शहीद नायकों को उचित सम्मान दिलाने का लक्ष्य- डा0 संजय कुमार निषाद

अमर शहीद नायकों को उचित सम्मान दिलाने का लक्ष्य- डा0 संजय कुमार निषाद

कानपुर नगर | राष्ट्रीय निषादएकता परिषद के तत्वाधान में मेस्कर घाट सत्तीचैरा, कैंट कानपुर में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख काण्ड सत्तीचैरा की स्मृति में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डा0 संजय कुमार निषाद भाजपा सासंद, प्रवीण निषाद ने सत्तीचैरा काण्ड के नायक अमर शहीद समाधान निषाद, लोचन मल्लहा, तात्याटोपे के साथ पं0 दीन दयाल उपाध्याय एवं डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रो पर माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि डा0 संजय निषाद ने कहा आजादी में सत्तीचैरा काण्ड की प्रमुख भूमिका रही। इस काण्ड के कारण शहीदो के परिवारो को उजाड दिया गया तथा इस जाति को अपराधी जाति घोषित कर सारे अधिकार छीन लिए गये और आजादी के इतने वर्षो बाद इस समाज को न्याय नही मिल सका है। कहा हम अमर शहीदो को उचित सम्मान एवं उनके वंसजों को उचित अधिकार दिलाने हेतु दृढ संकल्पित है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व भाजपा सांसद प्रवीण निषाद ने कहा अब समाज जाग चुका है और संगठित है तथा अधिक समय तक उन्हे उनके अधिकारो से वंचित नही रखा जा सकता। कहा मेरी बात सरकार के उच्च नेतृत्व से चल रही है और शीघ्र सार्थक परिणाम आने की पूरी उम्मीद है। वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे कानपुर इकाई के अध्यक्ष श्रवण निषाद ने कहा देश की आजादी के बडे नायक 4 जून 1857 से 22 जून तक गंगा नदी के बीच नावों में बैठक कर रणीनति बनाते है। वहीं अंग्रेजो को सुरक्षित इलाहाबाद पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे थे लेकिन जैसे ही अंग्रेज नवों पर सवार हुए वैसे ही एक नाव इलाहाबाद से कानपुर सत्तीचैरा घाट आयी जिसके बाद सत्तीचैरा काण्ड इतिहास बन गया। उन्होेने कहा कि समाज में आज बच्चे शिक्षा के धनी हो रहे है और आने वाले समय में हम शिक्षा से पूर्ण होंगे। वहीं नमामि गंगे प्रदेश सह संयोजिका किरन निषाद ने कहा कानपुर में नाविकों ने जब इलाहाबाद के अंग्रेज अफसर नील के द्वारा भारतीय बच्चों, महिलाओं व क्रान्तिकारियों पर किए गये भीषण अत्याचार के विषय में बताया गया तक 40 नावों के नाविकों व क्रान्तिकारियों ने अंग्रेजो का कत्लेआम शुरू कर दिया और लगभग 450 अंग्रेजो में सिर्फ 125 महिलाओं व बच्चों को ही नाना साहब केक आदेश पर बचाया गया। उन्होने कहा कि हमें अपने शहीदो के द्वारा देश के लिए किये गये कार्यो पर नाज है और हम उन्हे अपने समाज व ह्रदय से पूर्ण सम्मान देते है। डा0 संजय निषाद ने सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को विराट स्वरूप देने हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व पार्षद श्रीराम निषाद, भाजपा विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, कार्यक्रम संयोजक व जिलाध्यख श्रवण निषाद, नीरज निषाद, गिरजा शंकर निषाद, सुरेश, रामबाबू, सुरेश, दिगम्बर निषाद, सुमित तिवारी, ननदू वर्मा, रजोश कश्यप, तीरथ निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *