Home > अवध क्षेत्र > जनपद में कोरोना पोसिटिव मिलने से, लोग करने लगे मोहल्ले सील

जनपद में कोरोना पोसिटिव मिलने से, लोग करने लगे मोहल्ले सील

राजा कटियारकन्नौज। जनपद में पहला कोरोना पॉजिटिव केस आने से शहरी क्षेत्रों में लोग अब अपने अपने इलाके खुद सील करने लगे है। यहां स्थानियो ने इलाको के मुख्य मार्ग को कटीले तार और बैरिकेटिंग कर पूरी तरह से सील कर दिया है। और पोस्टर लगा दिए है, कि बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। एक तरफ जहां कुछ लोग लॉक डाउन नियमो को मानने को तैयार नही तो वही दूसरी तरह यूपी के कन्नौज जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है। जहां लोग लॉक डाउन नियमो को लेकर काफी जागरूक दिखे। यहां लोगो ने पूरे इलाको को खुद ही सील करते हूए सभी मार्गों पर रस्सी व कांटे लगाकर पोस्टर बांध दिया। पोस्टर में साफ लिखा है कि यहां बाहरी लोगों का आना प्रतिबन्धित है। अब इस इलाके के लोग न तो खुद बाहर निकलते है और न ही किसी बाहरी को अंदर आने देते है। लोगो का कहना था कि पुलिस कर्मियों के लाख समझाने के बावजूद लोग आवागमन बन्द नही कर रहे थे। इसको रोकने के लिए इलाके के लोगो ने मीटिंग कर पूरे इलाके को स्वतः सील करने का निर्णय लिया। उसके बाद इलाके में अंदर आने वाले सभी रास्तों पर रस्सी बांदकर उसमे बाहरी ब्यक्ति का आना वर्जित लिखा पोस्टर बाँध कर लटका दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *