Home > अवध क्षेत्र > इंसानियत अभी जिन्दा है,खाकी में कुछ अच्छे इंसान भी

इंसानियत अभी जिन्दा है,खाकी में कुछ अच्छे इंसान भी

निघासन खीरी –सम्वाददाता –धीरेंद्र कुमार

कोरोना जैसे संकटकाल में जहां आवाम तमाम तरह की दुश्वारियों को झेल रहा है वहीं लोगों को कोरोना से बचाने के दौरान लॉ एंड ऑर्डर को कायम रखने के लिये सख्त पुलिस पर भले ही तमाम तरह के अपवाद लग रहे हों पर जनता सब जानती है की पुलिस की ये सख्ती उनकी सुरक्षा के लिये ही है आपको बताते चलें की जनरक्षा के लिये प्रतिबद्ध सख्त खाकी में कुछ नरम दिल अच्छे इंसान भी हैं हम बयां कर रहे हैं एक गरीब किसान की जुबानी जो घर से कृषि कार्य के लिये सड़क पर निकला था पर लोगों की सुरक्षा में लॉक डाउन के नियमों का अनुपालन करवा रही पुलिस उसके वाहन को रोक लेती है परेशान किसान जब अपनी आपबीती सीओ निघासन को सुनाता है तो साहब उसकी फरियाद को सुनकर तत्काल सम्बन्धित को विधिक तरीके से निराकरण करने का आदेश दे देते हैं और किसान की समस्या का समाधान हो जाता है। जो किसान थोड़ी देर पहले परेशान था और अपनी फरियाद लेकर सीओ ऑफिस में गया था पर चन्द मिनट बाद जब वह सीओ ऑफिस से बाहर निकलता है तो उसकी मुस्कान अपने आप मे बयान करती है की साहब अच्छे हैं ये हम नही कह रहे हैं ये निघासन तहसील क्षेत्र की जनता की आवाज है लोग बताते हैं की इलाके के लोगों का सौभाग्य है जो उन्हें सीओ के रूप में ईमानदार पुलिस अधिकारी मिला है हम बात कर रहे हैं 2006 बैच के ईमानदार पुलिस अधिकारी प्रदीप वर्मा जो की वर्तमान में सीओ निघासन के पद पर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं । सीओ की कार्यशैली से लोगों में जहां पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ा है वहीं क्षेत्र में तमाम तरह के जरायम जैसे अवैध खनन , अवैध कटान,चोरी, लूट, हत्या जैसी घटनाओं पर अंकुश लगा है। सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार अवैध कच्ची शराब कारोबारियों पर ताबड़तोड़ दबिश छापेमार कार्यवाही से मानो अपराध की जननी अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण पाबन्दी सी लग गयी हो। वहीं सीओ के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भानू प्रताप सिंह सहित पढुआ चौकी इंचार्ज हनुमन्त लाल तिवारी, झंडी चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ,थाना सिंगाही कस्बा इंचार्ज बाबू राम ,उपनिरीक्षक टीटू व तिकोनिया प्रभारी निरीक्षक हनुमान प्रसाद उपनिरीक्षक मो0 नासिर कुरेशी द्वारा कोरोना जैसे संकटकाल में लोगो की सुरक्षा के साथ साथ कोई भूँखा न रहे इस मुहिम को सार्थक कर ज़रूरतमन्द लोगों के द्वार तक मदद पहुँचायी जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *