Home > अवध क्षेत्र > कानपुर के हुनरबाजो ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

कानपुर के हुनरबाजो ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

हरिओम
कानपुर नगर | हुनर किसी का मोहताज नही होता सिर्फ उसे तराशने वाला और उसे एक मुकाम तक पहुंचाने वाला कोई मिलना चाहिये और यह बात कानपुर के जीएनके कालेज में आयोेजित अभिवर्षा एपरफेक्ट ईवेट मनेजमंट द्वारा हुनरबाज सीजन- 2 में देखने का मिला जहां अपने हुनर को लेकर आये प्रतिभागियोें ने उपस्थित लोगो को अचम्भित कर दिया। संस्था के संस्थापक अभिलाष सिंह सेंगर ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा चरण 13 जनवरी को बीएनएसडी इण्टर कालेज में होगा। यह प्रतियागिता कानपुर में छुपी हुई प्रतिभाअेां को आगे लाने के लिए सम्पन्न करायी जा रही है। इस अवसर परनिर्णाय मण्डल में गोपाल शरण सिंह सेंगर प्रवक्ता बीएनएसडी इण्टर काॅलेज, निशा प्रवक्ता इण्टर नेशनल काॅलेज, सृष्टि मिस कानपुर, डांस टीचर योगी धीमान, श्वेता तोमर, अभिलाष सिंह सेंगर, वर्षा सिंह, श्रीकान्त तिवारी उपस्थ्ज्ञित रहे। साथ ही सेवानिवृत्त प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह सेंगर व यशभान सिंह तोमर ने कार्यक्रम में सभी की हौसला अफजाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *