Home > अवध क्षेत्र > हजारो मूर्तियों का किया गया विसर्जन

हजारो मूर्तियों का किया गया विसर्जन

कानपुर नगर |  श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति डीपीएस चैराहा नवाब गंज, मुसिलम युवजन सभा, दया सेवा संस्थान गीता नगर तथा अखिल भारतीय पर्यावरण जन जागरण सेवा समिति के सदस्यो के द्वारा दीपावली पर्व के उपरान्त घरों से निकले वाली पुरानी प्रतिमाओ और पूजन सामग्री को भलि भांति विसर्जित करने के लिए तथा प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर एक अभियान चलाया। इस दौरान संस्थान के सदस्यों ने वाहन में पूरे नवाबगंज, आजाद नगर, विष्णुपुरी क्षेत्र के घर-घर से मूर्तिया तथा पूजन सामग्री एकत्र की जिनका गंगा बैराज पर जाकर बालू में विसर्जन किया।
अभियान के बारे में बताते हुए विवेक गुप्ता ने कहा कि दीपावली के बाद लोग पुरानी प्रतिमाओं को पेडो व मंदिरो के किनारे रख देते है जो अच्छा नही है। वहीं पूजन सामग्री को गंगा में प्रवाहित कर दिया जाता है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में स्वच्छता अभियान चला रहे है ऐसे में हर एक नागरिक का कर्तव्य है  िकवह स्वच्छता में सहयोग करे और साफ सफाई रखे। कहा कि यह हमारे ही भले के लिए है। बताया कि दीपावली पर्व के बाद हर वर्ष वह सभी लोग घरों से पूजन सामग्री और मूर्तियां लेते है। वहीं डीपीएस तिराहे पर कैंप भी लगाते है जहां लोग अपने घरो से निकली पुरानी मूर्तियों को रख जाते है। सभी मूर्तियों व पूजन सामग्री को एकत्र कर उन्हे गंगा बैराज में लेजाकर बालू में विसर्जित कर दिया जाता है। बताया कि इसमें संस्थाओं के सदस्यो के साथ ही क्षेत्र के लोगो का भी पूर्ण सहायेाग प्राप्त होता है। इस अवसर पर विवेक गुप्ता, कपल सोनकर, सपना कनौजिया, अमोद कुमार, हबीब आलम फारूकी, विशाल श्रीवास्तव, शब्द श्रीवास्तव, दिव्यांश, सौरभ, सोनू चैरसिया, अजय राजपूत, जुनैद, मो0 अली, संजीव बंसल, बीपी गुप्ता, पुतान बाबा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *