Home > अवध क्षेत्र > ट्रेनों की सफाई हेतु जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त कर लिये जाये:- जिलाधिकारी

ट्रेनों की सफाई हेतु जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त कर लिये जाये:- जिलाधिकारी

हरदोई | जनपद की ड्रेनों की सफाई के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर को निर्देश दिये ड्रेनों की सफाई के लिए क्षेत्र के सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त कर लिये जाये और जिन प्रतिनिधियों द्वारा ड्रेनों की सफाई के प्रस्ताव प्राप्त हो गये है वहां के कार्य आचार संहिता समाप्त होने पर तत्काल गुणवत्ता परक प्रारम्भ करायें। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर हरदोई अखिलेश कुमार गौतम ने बताया कि जनपद में 1123.24 किलोमीटर ड्रेन की सफाई करायी जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार अधिशासी अभियन्ता उन्नाव, सहायक अभियन्ता रवीन्द्र सिंह एवं सीओ सिटी विजय कुमार राणा मौजूद रहे।जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि परिषदीय विद्यालयों में खेल सामग्री खरीद के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों की जांच हेतु समस्त ब्लाकों में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारियों की जांच टीम गठित की गयी है और जांच टीमें ब्लाक के सभी विद्यालयों में क्रय की गयी खेल सामग्री की जांच कर जांच आख्या 15 दिन में उपलब्ध करायेगीं। उन्होने अवगत कराया कि जांच टीमें जांच में देखेगी कि क्या खेल सामग्री क्रय करने हेतु समिति का गठन किया, खेल सामग्री की वास्तविक बाजार कीमत, फर्म का नाम, खेल सामग्री को स्टाक रजिस्टर में अंकन किया गया या नहीं। श्री खरे ने कहा है कि जब तक खेल सामग्री क्रय करने की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक समस्त बीईओ एवं ब्लाक व्यायाम शिक्षकों का वेतन बाधित करते हुए जनपद छोड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया है।जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लाक हरपालपुर में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व एसडीएम सवायजपुर, सण्डीला-कोथावां में बीडीओ व एसडीएम सण्डीला, बेहन्दर-कछौना में बीडीओ, एसडीएम सण्डीला, बावन – अहिरोरी में बीडीओ व एसडीएम सदर, माधौगंज में बीडीओ, एसडीएम बिलग्राम, भरावन में बीडीओ, एसडीएम सण्डीला, शाहाबाद में बीडीओ, एसडीएम शाहाबाद, साण्डी में बीडीओ, तहसीलदार बिलग्राम, भरखनी में बीडीओ, एसडीएम सवायजपुर, टोडरपुर में बीडीओ, तहसीलदार शाहाबाद, मल्लावां में बीडीओ व एसडीएम बिलग्राम, पिहानी में बीडीओ, एसडीएम शाहाबाद, हरियावां-टड़ियावां में बीडीओ व तहसीलदार सदर, बिलग्राम में बीडीओ, एसडीएम बिलग्राम तथा ब्लाक सुरसा के विद्यालयों की जांच बीडीओ सुरसा एवं तहसीलदार सदर की जांच समिति गठित की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *