Home > अवध क्षेत्र > शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ विधानसभा चुनाव

शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ विधानसभा चुनाव

हरदोई। विधानसभा के चुनाव पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ चुनाव के दौरान लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।चुनाव के दौरान मुस्लिम वर्ग की महिलाओ ने जमकर मतदान किया,मतदान में मझिया गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला उम्र 102 वर्ष में अपने मत का प्रयोग किया और कहा मेरा मत देश को मजबूत करने में योगदान रहेगा।हरदोई सदर सहित सभी विधान सभा मे में मतदान शांतिपूर्ण रहा। जिला अधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक महोदय ने सांडी सवायजपुर बिलग्राम मल्लावा सांडी संडीला और हरदोई सदर विधानसभा की पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। वही क्षेत्र के हरैया नरधिरा, पंडरवा,जाजू पारा, महमूद पुर सरैया ,अब्दुल्ला नगर आदि कई मतदान केंद्र पर विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ कोतवाल दिलेश सिंह ने बाहर से आए हुए फोर्स को खाने पीने का पुख्ता इंतजाम किया तथा समय-समय पर क्षेत्र में भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया और साथ में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है कई पोलिंग बूथों पर मतदान देर से शुरू हुआ क्योंकि ईवीएम में कहीं-कहीं थोड़ी गड़बड़ी देखने को मिली सुबह से मतदान केंद्र पर हल्की फुल्की भीड़ देखने को मिली जैसे ही मतदान का समय बढ़ता रहा दोपहर बाद भीड़ भी बढ़ती रही मतदान करने वालों के चेहरों पर खुशहाली देखने को मिली कई मतदाताओं ने बताया कि हम पहली बार अपने मत का प्रयोग करने आए हैं मत का प्रयोग करने के बाद हमें बहुत ही खुशी मिली है और हम लोगों से अपील करते हैं कि आप सभी लोग अपने अपने मत का प्रयोग पूरी तरीके से करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *