Home > अवध क्षेत्र > सैंकड़ों जरूरत मंद लोगों की मददगार बनी युवाओं की टीम

सैंकड़ों जरूरत मंद लोगों की मददगार बनी युवाओं की टीम


अवध की आवाज
हरदोई । सुरसा विकास खंड क्षेत्र के दर्जनों गावों में सुरसा निवासी युवाओं की टीम रोजाना अपने हाथों से खाना बनाकर क्षेत्र के सैकडों जरूरत मंद लोगों तक पहुंचा रहे है अमित कुमार सिंह की अगुवाई में युवाओं की ये टीम लाकडाउन के शुरुआती दिनों से ही क्षेत्र के तमाम गावों के रोजाना जरूरत मंद 225लोगों तक भोजन पहुंचा रही है ,और कोरोना संक्रमण के बारे में बताते हुए उन सभी से घर पर रहने के लिए अपील की कर रही है। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी विकास खंड के सुरसा सथरा सर्रा पेंग जूरा देवरिया अस्योली मढिया बील नेवादा खजुरहरा आदि गावों में जाकर जररूत मंद 225लोगों तक निशुल्क भोजन पहुंचाया गया जिला भाजपा कार्य समिति के सदस्य अमित कुमार सिंह जी बताते हैं की वह और उनके करीब एक दर्जन साथी मिलकर लाकडाउन के शुरूआती दिनों से ही क्षेत्र के जरूरत मंद गरीब सैकडों लोगों तक प्रतिदन भोजन पहुचा रहें हैं भोजन में दिन प्रतिदिन बदलाव कर वह सभी साथी मिलकर ही भोजन तैयार करते हैं और उसको क्षेत्र में जरूरत मंदों के घरों तक पहुंचाते भी है।उनके गांव सुरसा के साथ साथ ही क्षेत्र के गांव में भी कोई भुखा ना रहे ना भूखा सोये माननीय मुख्यमंत्री जी से प्रेरणा पाकर वह सभी कई दिनों से अपनी इस मुहीम को चला रहें हैं और एक निर्धारित समय के साथ ही यह सारा कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है ।इस कार्य में सहयोगियों में प्रमुख रूप से नीरज सिंंह विनोद कश्यप अभिषेक सिंंह अर्पित सिंह अभिषेक मिश्रा आकाश सिंंह जिंतेद कुशवाहा मिंकू प्रजापति आदि साथी बराबर उनका साथ देते चले आ रहे हैं अमित कुमार सिंह जी यह भी कहते हैं की हम सभी का यह प्रण भी है की जब तक लाकडाउन रहेगा तब तक इसी तरह हम सभी साथी क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों निशुल्क भोजन पहुचाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *