Home > अवध क्षेत्र > सड़क यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहने के साथ दुर्घटनाओं से बचेंः

सड़क यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहने के साथ दुर्घटनाओं से बचेंः

हरदोई | सड़क सुरक्षा यातायात साप्ताह के अन्तर्गत पुलिस लाईन से आयोजित आटो रिक्शा रैली को अपर पुलिस अधीक्षक कु0 ज्ञांन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, एआरटीओ दीपक कुमार शाह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, सीओ सिटी विजय राणा ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों से कहा कि सड़क यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहने के साथ दुर्घटनाओं से बचें तथा मोटरसाइकिल व स्कूटर चलाते समय बीआईएस मार्ग के हेलमेट पहनें, कार चालक एवं सहयात्री सीट बेल्ट का प्रयोग करें, अत्यधिक गति से वाहन न चलायें और जिग-जैग ड्राइविंग व कलाबाजी न करें, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग ने करें, नशे की हालत में वाहन बिलकुल न चालये, पैदल यात्री हमेशा जे्रबा क्रासिंग से ही सड़क पार करें तथा वाहन को हमेशा अपनी लेन में चलायें। रैली को सम्बोधित करते हुए नगर मजिस्टेªट ने कहा कि किसी भी घायल व्यक्ति की जान आपके सहयोग से बच सकती है इसलिए नेक आदमी का कर्तव्य निभायें और सड़क पर पड़े घायल व्यक्ति की मदद करें और तुरन्त अस्पताल में भर्ती करायें। उन्होने कहा कि मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले से पुलिस को पूछताछ नही करेगी, दुर्घटना के संबंध में गवाह बनने हेतु बाध्य नही किया जायेगा तथा उक्त व्यक्ति को अस्पताल के बिल भुगतान के लिए भी बाध्य नही किया जायेगा और घायल व्यक्ति का अस्पताल में तुरन्त इलाज शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर एआरटीओ ने कहा कि वाहन से सम्बन्धित नियमों के तहत चकाचैंध करने वाली तथा अनाधिकृत अतिरिक्त लाइटों का प्रयोग न करें, कोहरा होने पर फाग लाइट का प्रयोग करें, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलायें, नम्बर प्लेट साफ व सही लिखवायें, दायें एवं बायें मुड़ने से पूर्व संकेत अवश्य दें, 16 से कम उम्र के लोगों के लिए दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चलाना वर्जित है तथा गाड़ियों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां बैठाना नियम विरूद्व है। उन्होने कहा कि घायलों की सहायता ही सच्ची मानवता है इस लिए सड़क यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने जीवन की रक्षा करें। रैली पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुलिस लाइन प्रांगण पर समाप्त हुई तथा रैली में लगभग 100 आटो रिक्शा सहित पुलिस तथा एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *