Home > अवध क्षेत्र > पिहानी की बिजली ब्यवस्था बेपटरी कोई नहीं सुधार विजली संकट बरकरार

पिहानी की बिजली ब्यवस्था बेपटरी कोई नहीं सुधार विजली संकट बरकरार

संवाददाता कुलदीप मिश्रा
पिहानी ,हरदोई । विकास खण्ड पिहानी की बिजली ब्यवस्था सम्बन्धित जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते बहुत ही दयनीय हालत में है।अनियमित विद्युत आपूर्ति, लोकल फाल्ट , ट्रिपिंग, मेन सप्लाई न आने के नाम पर भारी कटौती जारी है । पिहानी कस्बे के हालात क्षेत्र से भी दयनीय है ।हालांकि विजली कर्मी निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति देने का झूठा दम्भ भरते हैं। किन्तु वास्तविकता इससे परे है। विजली आने व जाने का कोई समय निश्चित नहीं है। विद्युत उपखण्ड पिहानी से संचालित सभी फीडरों की हालत कमोवेश अत्यन्त दयनीय है। जो भी सप्लाई मिल जाए वह जिम्मेदारों की मेहरवानी पर निर्भर है।पिहानी कस्बे में विजली समस्या की क्षमता के अनुरूप कम ट्रांसफार्मर होना भी है । जिसके चलते इस उमस भरी भीषण गर्मी एवं मच्छर जनित रोगों के बढ़ते प्रकोप के चलते आम जनमानस त्रस्त है।वहीं विजली समस्या को लेकर विभागीय कार्य भी बाधित हो रहे हैं।इसके साथ ही ब्यापारी,दूकानदार सहित क्षेत्रीय उपभोक्ता सम्बन्धित विद्युत कर्मियों की उदासीनता का दंश झेलने के लिए विवश हैं। विद्धुत विभाग के जे ई ने बताया कि जर्जर तारों की वजह से लोकल फाल्ट बनी रहती है जिसको सही करने के लिए विद्धुत कर्मी लगातार प्रयासरत रहते है । सप्लाई भी पूरी नहीं मिल पा रही है। जल्द ही ब्यवस्था में सुधार किया जाएगा जिससे निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति दी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *