Home > अवध क्षेत्र > परीक्षा केन्द्रों की जांच सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों के माध्यम से करायी जायेगी:-जिलाधिकारी

परीक्षा केन्द्रों की जांच सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों के माध्यम से करायी जायेगी:-जिलाधिकारी

परीक्षा कक्षों में दोनों ओर वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा, राऊटर, हाईस्पीड ब्राडबैण, 4 जी कनेक्शन होना अनिवार्य
हरदोई। वर्ष 2020 हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दूबे को निर्देश कि जो केन्द्र पूर्व में ऐसे चयनित हुये परीक्षा केन्द्र जिनके सम्बन्ध में किसी प्रकार की आपत्ति आदि प्राप्त हुई हो एवं नये निर्धारित किये गये परीक्षा केन्द्रों की जांच सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों के माध्यम से करायी जायेगी, इसलिए क्षेत्रवार परीक्षा केन्द्रों की सूची सभी एसडीएम को उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड द्वारा निर्धारित भौतिक संसाधनों उपलब्धता तथा परीक्षा कक्षों में दोनों ओर वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा, राऊटर, हाईस्पीड ब्राडबैण, 4 जी कनेक्शन एवं परीक्षाओं के दौरान रिकार्डिग फुटेज को कम से कम 30 दिन तक सुरक्षित रखने की क्षमता अनिवार्यता होगी और साथ ही परीक्षा केन्द्र पर पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से होना अनिवार्य है तथा जांच में इन सब व्यवस्थाओं को भी उप जिलाधिकारियों द्वारा देख जायेगा। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा छात्र आवंटन सहित आंनलाइन जारी जनपद के 140 प्रस्तावित परीक्षा केन्दों की अनन्तिम सूची उपलब्ध कराई है। जिलाधिकारी ने डीआईओएस निर्देश दिये कि जिन छात्रों के परीक्षा केन्द्र निर्धारित दूरी से अधिक दूर है उन छात्राओं के परीक्षा केन्द्र निर्धारित दूरी पर बनायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्टेªट मनोज कुमार सागर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राय, पीडी श्रीनिवास तथा अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *