Home > अवध क्षेत्र > नवोदित पत्रकारों की समस्या और समाधान विषय पर गोष्ठी सम्पन्न

नवोदित पत्रकारों की समस्या और समाधान विषय पर गोष्ठी सम्पन्न

संवाददाता कुलदीप मिश्रा पिहानी
पिहानी/हरदोई। कस्बे के मोहल्ला मिश्राना स्थित श्रेया बाल विकास एवं महिला सेवा संस्था की ओर से पत्रकारिता दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवोदित पत्रकारों की समस्याएं और समाधान विषय पर पत्रकारों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के संयोजक व सभासद मनोज मिश्रा ने सभी को डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रियंक दीक्षित व संचालन रामलखन सविता ने किया।
वरिष्ठ पत्रकार जुबैर जफर ने पत्रकारिता की बारीकियां समझाई। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता निष्पक्ष होनी चाहिए सामाजिक चिंतन के साथ होनी चाहिए। उन्होंने कम शब्दों में पूरी खबर किस तरह बनानी चाहिए इसपर पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार प्रियंक दीक्षित ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से हम सामाजिक मुद्दों को उठाकर उनका समाधान कराने पर जोर दें। बोले कि यह एक सेवा कार्य है जिसे पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। संस्था के सचिव मनोज मिश्रा ने बताया कोरोना काल मे आप लोग अपना कार्य बखूबी निभाते रहे।
श्रेया बाल विकास एवं महिला सेवा संस्थान समाज मे महिलाओं के लिए हमेशा कार्यं कर रही है तथा बहुत जल्द बेसहारा महिलाओं के लिए सिलाई मशीन उपलब्ध कराकर निःशुल्क सिलाई सिखाई जाएगी।साथ मे उन्होंने बताया की अंधाधुंध कट रहे पेड़ो को लेकर आक्सीजन की कमी होती जा रही है जिसका असर कोरोना काल देखने को मिला है आक्सीजन की कमी से ना जाने कितनों ने अपनी जान गवाई है ।जिसके लिए संस्था की ओर से कस्बे तथा गांव में आने वाले बरसात में 100 वृक्षारोपण कर के उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया है। इस मौके पर सागर पांडेय,अरविंद राठौर,अजित सिंह,अरविंद यादव,कफील खां,इब्राहिम, आदि पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्टर कुलदीप मिश्रा पिहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *