Home > अवध क्षेत्र > लॉकडाऊन में जरूरतमंदों को विधायक ने बांटी राशन सामग्री

लॉकडाऊन में जरूरतमंदों को विधायक ने बांटी राशन सामग्री

प्रशांत तिवारी(ब्यूरो हरदोई)

कछौना(हरदोई)। कोरोना से उपजे लॉकडाऊन के संकटकाल में तंगहाली से जूझ रहे गरीब, असहायों को संडीला विधायक राजकुमार अग्रवाल(राजिया) व पैक्सफेड निदेशक आशीष अग्रवाल ने राशन सामग्री उपलब्ध कराई।बृहस्पतिवार को क्षेत्र के ग्राम गैसिंहपुर व भारतखेड़ा में पहुंच कर जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाते हुए उन्होंने आमजनमानस को सदैव उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिया।चिन्हित किए गए व्यक्ति राहत सामग्री पाकर विधायक का आभार प्रकट करते नजर आए।विधायक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि गरीबों की सेवा करना पुण्य का काम है।गरीबों व जरुरतमंदों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए वह क्षेत्र में लोगों से सदैव सम्पर्क बनाए हुए हैं।उन्होंने सभी से शारीरक दूरी बनाए रखने, मुंह पर मास्क या अंगोछा लगाने, व अपने अपने घरों में रहने की अपील की।विधायक द्वारा आमजनों को उपलब्ध कराई जा रही मदद में कछौना मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, जिला मंत्री अजय शुक्ल, मंडल महामंत्री शिवम मिश्र, राजवीर सिंह, विजय पहलवान, गौसगंज मंडल उपाध्यक्ष अनूप सिंह, मुकेश सिंह, दुर्गेश सिंह, पवन शर्मा आदि ने सहयोग किया।वहीं विधायक के माध्यम से स्थानीय नागरिकों कमलेश कुमार, शिक्षक रविकांत वर्मा, आशीष सिंह, नीरज शुक्ला, सिद्धपाल, चंद्रप्रकाश सिंह, सत्यम सिंह, पंकज वर्मा, सोनू शुक्ला आदि ने प्रधानमंत्री राहत कोष में योगदान देकर देशहित में अपना सहयोग दिया।जिसपर विधायक ने सभी का आभार प्रकट करते हुए प्रशंसा की।साथ ही उन्होंने सभी को कोरोना से बचाव व सुरक्षित रहने हेतु भारत सरकार द्वारा प्रायोजित “आरोग्य-सेतु” एप को डाउनलोड करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *