Home > अवध क्षेत्र > कोतवाली परिसर में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

कोतवाली परिसर में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

1-पीस कमेटी की बैठक को संबोधित अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह
2-पीस कमेटी की बैठक में मौजूद नगर के सम्भ्रांत व्यक्ति
संवाददाता कुलदीप मिश्रा
पिहानी हरदोई। कोतवाली पिहानी में हुई पीस कमेटी की बैठक, शांति व सौहार्द के साथ त्‍योहार मनाने की अपील ईद उल फितर व अक्षय तृतीया तथा परशुराम जयंती का पर्व शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न कराने के लिए पिहानी कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में ए एसपी दुर्गेश सिंह,क्षेत्राधिकारी हरियावां परशुराम व एसडीएम शाहाबाद सौरभ दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
कोतवाली में रविवार को पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की।
पिहानी कोतवाली में रविवार को पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक करके ईद का पर्व शांति व सद़्भाव से मनाने का आह्नान किया। सभी लोगो से मिल जुलकर त्‍योहार मनाने की अपील की
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने कहा कि सभी समुदाय के लोग प्रेम, सौहार्द व एकता की मिसाल को कायम करते हुए मिलजुल कर ईद-उल-फितर व अक्षय तृतीया तथा परशुराम जयंती मनाए। अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। सीओ परशुराम सिंह ने कस्बे की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के लोग अमन पसंद है इसे कायम रखें। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने कहा यदि कहीं से भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है तो तुरंत स्थानीय प्रशासन सहित 112 नंबर पर सूचित करे।
बैठक में आये हुए लोगो को गीत के माध्यम से शायर फहीम पिहानवी ने दिल से चिरागों को जलाया जाए और नफरत के अंधेरो को मिटाया जाए गीत गाकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। माता भगवती ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी प्रियंक दीक्षित, मुफ़्ती नजीब कासमी आदि ने भी संबोधित किया। धीरज गुप्ता, विमलेश तिवारी,मेवाराम, मोहसिन ज़ैदी,साजिद खाँ सभासद शानू सिंह,मनोज मिश्रा,कफील खानआदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *