Home > अवध क्षेत्र > कछौना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुई चोरी का किया खुलासा

कछौना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुई चोरी का किया खुलासा

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रशांत तिवारी

कछौना(हरदोई)। एक सप्ताह पूर्व हुई मोटरसाइकिल व ई रिक्शा चोरी की घटना को कछौना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी थीं। कछौना पुलिस प्रभारी निरीक्षक राय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक ब्रजराज मिश्रा, हेड कांस्टेबल, चंद्रशेखर सोनकर, रतन कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव, महिपाल, सुशील कुमार, मोनू सिंह, सोमवार को गौसगंज मार्ग पर कलौली पुलिया के पास वाहन चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान गौसगंज की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति उनके पीछे चल रहे ई रिक्शा में बैठे तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिन्हें कछौना पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया जिसमें एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्तियों में नौशाद पुत्र इलियास, मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद मुन्ना, जुबेर पुत्र मोहम्मद मुन्ना व आकाश कन्नौजिया पुत्र राजकमल कनौजिया ने कस्बे में ई रिक्शा व मोटर साइकिल की चोरी की घटना कबूल की। फरार युवक का नाम इमरान पुत्र फुरकान निवासी चांदू दिवारी थाना कासिमपुर बताया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से माल बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इस घटना से चोरी की घटनाओं पर अपराधियों के अंदर कानून का भय पैदा होगा। कोई अपराधिक घटना कर अपराधी बच नहीं पाएगा। एक सप्ताह के अंदर चोरी की घटना के खुलासे से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *