Home > अवध क्षेत्र > हरियावां सीएचसी पर 11 महिलाओं व एक पुरुष को मिली नसबंदी सेवा

हरियावां सीएचसी पर 11 महिलाओं व एक पुरुष को मिली नसबंदी सेवा

हरदोई। हरियावाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर बुधवार को विशेष आयोजन कर नसबंदी की सेवा प्रदान की गई। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजीव रंजन ने बताया कि इस मौके पर 11 महिलाओं और एक पुरुष ने नसबंदी की सेवा प्राप्त की। लखनऊ से आए विशेषज्ञ डा. एच.के फुलोरिया के नेतृत्व में आउटरीच क्लीनिकल टीम (कॉट) द्वारा यह सेवा प्रदान की गई।
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया – महिला और पुरुष नसबंदी परिवार नियोजन का एक स्थायी साधन है। पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी की अपेक्षा ज्यादा सरल है। यह बिना चीरा टांका वाली एक आसान प्रक्रिया है और पुरुष नसबंदी वह सभी पुरुष करवा सकते हैं जो 60 वर्ष से काम आयु के हैं और जिनका कम से कम एक साल का बच्चा हो औरजिनका परिवार पूरा हो गया हो।
महिला नसबंदी कराने पर महिला को 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा प्रेरक को 300 रुपये की धनराशि दी जाती है।
पुरुष नसबंदी कराने पर पुरुष को 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा प्रेरक को 400 रुपये की धनराशि दी जाती है।
परिवार कल्याण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी 104 पर कॉल कर ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *