Home > अवध क्षेत्र > डायरिया से बचने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें:- मुख्य चिकित्साधिकारी

डायरिया से बचने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें:- मुख्य चिकित्साधिकारी

खाना खाने से पहले एवं शौच जाने के बाद साबुन से हाथ होने की आदत डालें:- एस0के0रावत
हरदोई | सू0वि0, 28 मई 2019ः- 28 मई से 09 जून 2019 तक चलने वाले दस्त नियंत्रण पखवाडे़ का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत ने जिला महिला चिकित्सालय में बनाये गये बूथ का फीता काटकर कियाा एवं दो माह से पांच वर्ष तक के बच्चों की माताओं व अभिभावकों को ओ0आर0एस0 घोल के पैकेट तथा जिंक की गोली वितरित की। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों की माताओं एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए श्री रावत ने कहा कि दस्त आने पर बच्चों को एक पैकेट ओआरएस घोल को एक लीटर पानी में मिलाकर तैयार करें तथा कुछ-कुछ समय पर बच्चों को वही पानी पिलायें तथा बच्चों को 14 दिन तक जिंक की गोली बच्चों को रोज दें। उन्होने का कि डायरिया से बचने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और स्वयं के अलावा बच्चों में खाना खाने से पहले एवं शौच जाने के बाद साबुन से हाथ होने की आदत डालें और 02 माह से कम आयु के बच्चों को प्रत्येक दस्त के बाद 05 चम्मच ओआरएस, 02 माह से 02 साल तक के बच्चों को 1/4 कप से 1/2 प्रत्येक दस्त के बाद तथा 02 साल से 05 साल तक बच्चों को 1/2 कप से 01 कप तक प्रत्येक दस्त के बाद ओआरएस का घोल पिलायें तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने पास के हेल्थ सेन्टर की आशा व एएनएम को तत्काल बच्चे को दिखायें। बूथ शुभारम्भ अवसर पर सीएमएस पुरूष डा0 ए0के0 शाक्य, सीएमएस महिला डा0 रविन्द्र सिंह, डीपीएम सुरजीत सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा0 प्रेम चन्द्र यादव, टीसीयू अरूण कुमार, यूनीसेफ की संजू कश्यप, कोआडिनेटर मो0 अहसान तथा मो0 सुहैब रजा आदि मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *