Home > अवध क्षेत्र > 20 स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन

20 स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन

परिवार नियोजन के प्रति लोगों ने दिखाई दिलचस्पी
हरदोई। जिले में रविवार को जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी 20 स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया | इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में परिवार नियोजन साधनों का स्टाल लगाया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सूर्यमणि त्रिपाठी ने किया | इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने परिवार नियोजन के फायदे बताये और उपस्थित लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया |
इस मौके पर परिवार सेव संस्थान द्वारा भी परिवार नियोजन के साधनों का स्टाल लगाया गया | आई-पास संस्था की रागिनी श्रीवास्तव ने इस अवसर पर लोगों को परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया और छोटे परिवार के फायदे बताये |
इस मौके पर जिला महिला चिकित्सालय के मुख्या चिकित्साधीक्षक डा. रविन्द्र सिंह , उत्तर प्रदेश तकनीकी सहायक इकाई (यूपीटीएसयू )के परिवार नियोजन विशेषज्ञ , परिवार नियोजन लॉजिस्टिक मैनेजर किंदरलाल और परिवार कल्याण परामर्श दाता (ऍफ़डब्ल्यूसी) गरिमा शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित थे |
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी प्रेम चंद यादव ने बताया खुशाल परिवार दिवस के मौके पर एक एनएसवी (पुरुष नसबंदी) हुई | इसके साथ ही 40 महिलाओं ने प्रसव पश्चात आईयूसीडी और सात महिलाओं ने आईयूसीडी लगवाई | इसके अलावा त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अन्तरा 17 महिलाओं ने लगवाया | 198 पैकेट्स गर्भनिरोधक गोली छाया, माला एन के 164 पैकेट्स, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोलियां 11 और 24,038 कंडोम का वितरण निःशुल्क किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *