Home > अवध क्षेत्र > आपात स्थिति में एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव ईएमटी व पायलट की सूझबूझ से जच्चा-बच्चा स्वस्थ

आपात स्थिति में एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव ईएमटी व पायलट की सूझबूझ से जच्चा-बच्चा स्वस्थ

हरदोई। एक बार फिर से 102 एम्बुलेंस सेवा जीवनदायनी साबित हुई | जिले की अहिरोरी ब्लॉक के ग्राम महुईपुरी में रविवार को एम्बुलेंस 102 के इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन (ईएमटी) नरेन्द्र कुमार और पायलट चंद्रहास की सूझबूझ से गर्भवती नीतू देवी को सुरक्षित प्रसव हुआ | जच्चा – बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं | गांव और परिवार वालों ने 102 एंबुलेंस सेवा की सराहना की है |
आशा कार्यकर्ता मीनू दीक्षित ने बताया कि प्रसूता के परिवार के सदस्यों ने जैसे ही उन्हें सूचना दी उन्होंने वैसे ही एंबुलेंस को कॉल किया और एंबुलेंस 14 मिनट में प्रसूता के घर पहुंच गई | हॉस्पिटल पहुँचने से पहले ही रास्ते में प्रसूता का दर्द बढ़ गया, आपात स्थिति को देखते हुए ईएमटी नरेंद्र कुमार ने एंबुलेंस को किनारे रोककर आशा कार्यकर्ता की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया | जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं |
नरेंद्र बताते हैं कि विषम परिस्थितियों से निपटने का उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है | हमने पायलट चंद्रहास की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया | प्रसव के बाद बच्चा रोया नहीं क्योंकि उसके गले में नाल फसी हुई थी तो हमने क्लैम्प की मदद से नाल काटी तब उसके बाद बच्चा एक बार रोया | इसके बाद देखा तो बच्चे के मुंह में गंदगी भर गई थी जिसकी सफाई की और बच्चे को साफ कपड़े से पोंछ कर तौलिए में लपेट कर मां को दिया कि वह इसे सीने से लगाए | मां और बच्चा दोनों स्वस्थ लग रहे थे | तत्पश्चात दोनों को जिला महिला चिकित्सालय पहुंचाया |
जिला प्रभारी विख्यात सक्सेना ने बताया कि एंबुलेंस में ड्यूटी करने वाले ईएमटी की हैदराबाद में ट्रेनिंग दी जाती है | इस तरह की विषम परिस्थितियों का सामना वह कैसे करें तथा ऐसी परिस्थितियों से डरे नहीं बल्कि विश्वास के साथ उनका सामना करें ताकि मरीज की पूरी मदद कर पाएं | ईएमटी और पायलट की प्रशंसा करता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं
प्रसूता के पति सालिकराम कहते हैं एंबुलेंस कर्मी बधाई के पात्र हैं कि उनके कारण मेरी पत्नी और बच्चा सुरक्षित हैं, मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *