Home > अवध क्षेत्र > आगामी त्योहार को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई

आगामी त्योहार को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई

संवाददाता कुलदीप मिश्रा
पिहानी हरदोई। मंगलवार को कोतवाली पिहानी में क्षेत्राधिकारी हरियावां शिवराम कुशवाहा के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में क्षेत्राधिकारी ने बताया की आने वाले दीपावली पर आप सभी लोग अधिक ज्वलन सील वाले पटाखे आतिशबाजी ना छोड़े और ना ही दूसरे को छोड़ने की सलाह दें ।अधिक ज्वलनशील वाले या ज्यादा बारूद वाले पटाखे को छोड़ने से खतरा हो सकता है। तथा जो पटाखे एक बार में ना जले उसमें द्वारा जलाने की कोशिश ना करें ।इसे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। कोतवाल महेश चंद ने बताया कि पटाखों से ज्यादा धुंआ निकलने के कारण वातावरण भी खराब हो जाएगा ।आप सभी लोग अपने घर में अपने बच्चों के साथ दीपावली के त्यौहार मनाए दीपावली के त्यौहार मिठास का है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर त्यौहार मनाया। कोतवाल ने बताया कि कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस खड़ी है किसी भी प्रकार माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।इस मौके पर अवधेश रस्तोगी,अरुण गुप्ता, विमलेश तिवारी ,कांस्टेबल शुभम सिंह यादव ,नितिन गिरी, रिंकू यादव, बीट प्रभारी विजय प्रताप सिंह, धीरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *