Home > अवध क्षेत्र > रजिस्ट्री आॅन लाइन पंजीकरण के विरोध में हडताल पर रहे अधिवक्ता

रजिस्ट्री आॅन लाइन पंजीकरण के विरोध में हडताल पर रहे अधिवक्ता

हरिओम
कानपुर नगर | शासन द्वारा रजिस्ट्री को आॅनलाइन पंजीकरण किये जाने के दिर्नेश दिये गये है। इस व्यवस्था में अधिवक्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित न होने के कारण अधिवक्ता इसका लगातार विरोध करते आ रहे है। ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी एवं आईजी स्टाम्प व रजिस्ट्रार निबन्धन से अधिवक्ताओं की मांगों को शामिल किये जाने उपरान्त व्यवस्था का क्रियान्वयन किये जाने का ज्ञापन दिया गया था। मांगों को अभी तक शामिल नही किया गया। इसके विरोध में बार ऐसासिएशन ने हडताल का ऐलान किया। कचहरी में अधिवक्ताओं ने कल शुक्रवार को हडताल की।
हडताल के दौरान बार ऐसासिएशन के पदाधिकारियो व अधिवक्ताओं ने काम बंद रखा और कचेहरी परिसर में घूम-कर नारेबाजी की तथा इस व्यवस्था का विरोध किया। अधिवक्ता शिव नारायण शर्मा ने कहा कि आॅन लाइन पंजीकरण व्यवस्था में अधिवक्ताओं की भागीदारी सुनिश्चत की जाये ताकि साफ सुथरी तरह से पंजीयन व्यवस्था चल सके। साथ ही कहा कि इस व्यवस्था की खामियों को भी दूर किया जाये। इस दौरान राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री बार एसोसिऐशन, वरिष्ठ अधिवक्ता शिवनारायण शर्मा, सतीश कुलश्रेष्ठ, अमित मिश्रा, अखिलेश वर्मा, आरके पाल, शारदानन्द शर्मा, सुरेन्द्र तिवारी, आरूण भारत, आरपी शुक्ला, सुनील शुक्ला, शैलेश गुप्ता, श्रीकांत अवस्थी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *