Home > अवध क्षेत्र > गंदगी फैलाने वालों को चिन्हित करके कड़ी कार्यवाही की जाए-नोडल अधिकारी श्रीमती मिनिस्ती एस.

गंदगी फैलाने वालों को चिन्हित करके कड़ी कार्यवाही की जाए-नोडल अधिकारी श्रीमती मिनिस्ती एस.

सीतापुर। (सू0वि0) जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर आयीं महानिरीक्षक, निबंधन/आयुक्त स्टाम्प उ0प्र0/जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती मिनिस्ती एस0 ने भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार की सुबह सीतापुर नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण साफ सफाई, स्वच्छता एवं लाकडाउन की स्थिति का जायजा लियाा। नोडल अधिकारी ने चर्च रोड, हिन्दू कन्या पाठशाला इंटर कालेज, जिला चिकित्सालय के निकट, महावीर पार्क, लोहरबाग, शहीद पार्क, लालबाग आदि स्थानों पर स्वच्छता व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर को निर्देश दिए कि जिन स्थलों पर कूड़ा डंप कराया जा रहा है, उन्हें तत्काल साफ कराते हुए उसके फोटोग्राफ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। टूटे हुए या क्षतिग्रस्त पड़े कूड़ादानों को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश भी नोडल अधिकारी ने दिए। नोडल अधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि जो भी गंदगी फैलाते हुये पाया जाए उसे चिन्हित करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाए।

*खैराबाद नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला माखूपुर में तालाब की सफाई कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण*

  नोडल अधिकारी श्रीमती मिनिस्ती एस. ने खैराबाद नगर पालिका क्षेत्र स्थिति मोहल्ला माखूपुर में कराये जा रहे तालाब के सफाई कार्य का निरीक्षण किया। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने इस तालाब को तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए थे। नोडल अधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि जनपद के सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में स्थित तालाबों की साफ सफाई करायी जाए एवं उनमे एंटीलार्वा तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इन तालाबों में मच्छरों के लार्वा को खाकर नष्ट करने वाली गम्बूजिया मछली भी पर्याप्त मात्रा में डाली जाय। खैराबाद बिसवां रोड पर सड़क के किनारे कूड़ा डम्प पड़ा मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि केवल निर्धारित जगह पर ही कूड़ा डाला जाए। उन्होंने तत्काल इसको साफ कराये जाने एवं फोटोग्राफ उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार यदि कोई कूड़ा डालता हुआ पकड़ा जाये तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा जाए।

*खैराबाद विकास खंड के ग्राम सिपाह एवं हुसैनपुर का स्थलीय निरीक्षण कर देखी स्वच्छता की स्थिति, टिड्डी प्रभावित क्षेत्र में दवा आदि का छिड़काव एवं अन्य आवश्यक प्रबंध किये जाने के दिए निर्देश*

इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने खैराबाद विकास खंड के ग्राम सिपाह एवं हुसैनपुर का स्थलीय निरीक्षण कर इसमें साफ-सफाई, स्वच्छता, संचारी रोग नियंत्रण अभियान की स्थिति की समीक्षा की तथा ग्रामीण जनता को इसके लिये प्रेरित किया कि गांव में साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखें। ग्राम हुसैनपुर में टिड्डी आने की सूचना पर नोडल अधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिए कि जिन खेतों में टिड्डी गयीं हो, वहां पर आवश्यक छिड़काव तत्काल कराये। उन्होंने उपनिदेशक कृषि को यह भी निर्देश दिए टिड्डी दल के मार्ग को सूचना प्रसारित कराते रहें एवं बचाव के जागरूकता के साथ साथ अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी तालाबों की सफाई सुनिश्चित कराते हुए उसमे ब्लीचिंग पाउडर, पोटेशियम परमैगनेट आदि डलवाएं एवं मच्छरों के लार्वा को समाप्त करने वाली गम्बूजिया मछली भी डलवायी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए जनपद के सभी हैण्डपम्पो के चारों ओर साफ सफाई सुनिश्चित कराते हुए फोटोग्राफ उपलब्ध कराये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जानवर निर्धारित स्थानो पर ही बांधे जाए। गावों में सड़कों अनधिकृत रूप से जानवर न बांधे जाए यह सुनिश्चित किया जाये। नोडल अधिकारी ने संचारी रोग, कोरोना वायरस से बचाव आदि विषयो पर आडियो सन्देश के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराये जाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नोडल अधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, खंड विकास अधिकारी खैराबाद सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *