Home > अवध क्षेत्र > राजनैतिक संगठनो द्वारा धरना देकर ईवीएम मशीन का विरोध

राजनैतिक संगठनो द्वारा धरना देकर ईवीएम मशीन का विरोध

कानपुर नगर। भारतीय दलित पैथंर तथा सभी सामाजिक, राजनैतिक संगठनो द्वारा ईवीएम मशीन में में खराबी व द्रुपयोग के विरोध में नवीन मार्केट शिक्षक पार्क में विशाल धरना देकर आक्रोश किया गया तथा इवीएम से चुनाव न कराने की बात कही गयी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विश्व के अधिकतर राष्ट्रो में बेलिट पेपर से चुनाव कराया जाता है वहीं भारत में ईवीएम से। कहा इन मशीन हैक होने व खराब होने की संभावना बनी रहती है, जिसका उदाहरण उ0प्र0 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन देकर कहा गया कि मशीन की खराबी के कारण दोबारा मतदान कराना पडा, जिसमें सरकारी धन काफी खर्च हुआ। साथ ही मांग की गयी कि मुख्य चुनाव आयुक्त पूरे भारत में चुनाव मशीन से न कराकर बैलेट पेपर से कराये, दो सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र पर गंभीरता से विचार कर प्रभावी आदेश दिये जाये। इस अवसर पर विजय कुमार एडवोकेट, मनोज बाल्मीकि, राम स्वरूप सोनकर, होरी लाल, अजीत बागमार, प्रेमीजी बौद्ध, आरके भारती, प्रेम सिंह कुशवाहरा, राम किशोर संखवार, बलदेव प्रसाद अहिरवार, हरि सेन, देव कुमार, बिनोद अम्बेडकर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *