Home > अपराध समाचार > दिग्गज बसपा नेता निकला जनपद का सबसे गरीब व्यक्ति और करवा लिया डेढ़ करोड़ की भूमि का पट्टा

दिग्गज बसपा नेता निकला जनपद का सबसे गरीब व्यक्ति और करवा लिया डेढ़ करोड़ की भूमि का पट्टा

बसपा में पूर्व मंत्री रामहेत भारती से भी ऊंचा कद है नेकपाल भारती का
सीतापुर (यूएनएस)। कांशीराम की यादो को धरोधर मानकर अपने आप में संजोकर रखने वाले तथा जनपद में जब बसपा का नाम आता है तो नेकपाल भारती का नाम सबसे पहले लिया था। कभी ईमानदारी की मिशाल कायम करने वाले वरिष्ठ बसपा नेता नेकपाल भारती ने भी समय आने पर अपने हाथों से मौका नही गंवाया और बेस कीमती करीब ढेड़ करोड़ रूपये की भूमि का पटटा श्री भरती ने करवा लिया। यह असंकमणीय भूमि को किस शासनादेश और नियम को आधार मानकर यह भूमि दी गयी है इसकी जानकारी आज तक प्रशासन ने नही की। इस घटना से यह तो बात स्पष्ट हो गयी है कि वर्तमान समय मंे ईमानदार वही है जिसको गड़बड़ करने मौका नही मिला जिसको मौका मिल जाता है वह गडबड़ कर देता है। सूत्रो की माने तो इस भूमि का पटटा न्याय संगत नही हैं लेकिन बसपा का शासन और बसपा नेता के आदेश पर प्रशासन का यह गलत निर्णय लेना पड़ा। इस बात की जानकारी तो नही है कि इस बेसकीमती भूमि की जानकारी बसपा सुप्रीमो मायावती को है अथवा नही लेकिन यह सत्य है कि आज वरिष्ठ बसपा नेता तथा बसपा के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाले नेकपाल भारती की चर्चा चैतरफा की जा रही है। आंकड़ो से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय शहर कोतवाली थानान्तर्गत ग्राम हाजीपुर निवासी गंगाराम पुत्र नारायन ने प्रशासन द्वारा नियमतः दस बीघा जमीन पटटे पर की गयी थी। शहरी इलाके में स्थित यह जमीन बेस कीमती थी और इसकी कीमत करीब पन्द्रह लाख रूपये बीधे से ऊपर थी। इस जमीन पर खेती करके गंगाराम की रोजी रोटी चलती थी। इस बेसकीमती जमीन पर निगाह बसपा नेता नेकपाल भारती की पड़ गयी। उन्होने गंगाराम का पटटा खरिज करवा असंक्रमणीय ज्ञूमि को अपने नाम करवा लिया इस समय लिखा पढ़ी में यह भूमि नेकपाल भारती पुत्र विजयचन्द्र निवासी ग्राम पंचमपुरवा के नाम पर दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *