Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > संस्थान देश की मौजूदा तथा नई पीढ़ी तक क्रातिकारी विरासत पहुंचाएगा- सूर्य कान्त पाण्डेय

संस्थान देश की मौजूदा तथा नई पीढ़ी तक क्रातिकारी विरासत पहुंचाएगा- सूर्य कान्त पाण्डेय

अम्बिकानन्द त्रिपाठी 
फैजाबाद | अशफाक उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कान्त पाण्डेय ने कहा कि संस्थान देश की मौजूदा तथा नई पीढ़ी तक क्रातिकारी विरासत पहुंचाएगा ।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम मे अहिंसा और हिन्सा के सवाल बेमानी थे ।आजाद भारत की सरकारो ने क्रातिकारी विरासत का इतिहास दबाने का षड्यंत्र किया ।
 पाण्डेय सिविल लाइन स्थित एक होटल मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे उक्त विचार व्यक्त किए ।उन्होंने बताया कि अगर शहीद अशफाक उल्ला खान का जन्म दिन 22 अक्टूबर को फैजाबाद जेल स्थित शहीद कक्ष मे समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा ।समारोह मे विचार गोष्ठी तथा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है ।विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि के लिए पूर्व राज्यपाल तथा साहित्यकार गौहर रजा को आमंत्रित किया गया है।इस मौके पर शहीद की प्रतिमा को फूलो से सजाया जाएगा । पत्रकार वार्ता मे संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, के के मिश्रा, विकास सोनकर, देवेश ध्यानी, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *