Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक पूनम सिंह ने कोतवाली ,तहसील, राजकीय कन्या स्कूल का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक पूनम सिंह ने कोतवाली ,तहसील, राजकीय कन्या स्कूल का किया औचक निरीक्षण

अवध की आवाज
निघासन-खीरी। जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षका पूनम अचानक निघासन तहसील आ धमके और मास्क भी वितरित किये।तहसील में बैठक के दौरान कोरोना वायरस के बचाव व गरीब असहाय लोगों को की जा रही शासन व प्रसाशन से मदद के बारे में जानकारी उपजिलाधिकारी ओपी गुप्ता व तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय व तहसील के सभी कर्मचारियों से हासिल की।इसके उपरांत कोतवाली निघासन में जाकर कोतवाली का निरीक्षण कर कोतवाल भानु प्रताप सिंह से भी जानकारी हासिल की।इसके बाद निघासन में बने स्कूल राजकीय कन्या इंटर कालेज जाकर वहां जो लोग बाहर से काम कर आये हुये। ठहराया गये थे ।उनसे बारीकी से खाने,सोने आदि के बारे में जानकारी ली वहां पर ठहरें हुये लोगों ने बताया कि यहां गुणवत्तापूर्ण खाना व मच्छरदानी,बिस्तर आदि की व्यवस्था सब ठीक हैं।यह बात सुनकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार,व कोतवाल की जमकर तारीफ की।इसके बाद जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक पूनम सिंह तहसील पलिया को रवाना हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *