Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > मुख्य चिकित्साधिकारी के डुलमुल रवैया के चलते जिले की चिकित्सा व्यवस्था चरमरायी

मुख्य चिकित्साधिकारी के डुलमुल रवैया के चलते जिले की चिकित्सा व्यवस्था चरमरायी

न समय से चिकित्सक आते,न ही होती मरीजो का सही तरीके से इलाज 
अंबिकानंद त्रिपाठी
फैज़ाबाद | मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता की लापरवाही के चलते पीएचसी सीएचसी पर नहीं उपलब्ध रहते हैं चिकित्सक फार्मेसिस्ट वार्ड ब्वॉय मेडिको लीगल जिला चिकित्सालय करते हैं रिफर | प्राप्त जानकारी के अनुसार तारुन थाना पुलिस अमित पांडे नामक अभियुक्त को मेडिको लीगल कराकर जेल रवाना के लिए गए |  जहां चिकित्सक उपलब्ध ना होने पर फार्मेसिस्ट द्वारा बीकापुर सीएससी पोरी पर कर दिया | बीकापुर में भी चिकित्सक उपलब्ध ना होने के कारण वहां से भी फार्मेसिस्ट द्वारा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया | इसी तरह हैदर गंज पुलिस को भी पुलिस मेडिको लीगल के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ती है और चिकित्सक नदारद रहते हैं | जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों और जहां एक तरफ मरीजों के तीमारदार ओं का कोप भाजन होना पड़ता है | वहीं सीएचसी पीएचसी पर चिकित्सक ना उपलब्ध होने पर पुलिस द्वारा जिला अस्पताल मेडिको लीगल के लिए चिकित्सकों पर दबाव दिया जाता है | जहां चिकित्सक एक तरफ मार्ग दुर्घटना मारपीट एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज करें या फिर मेडिको लीगल करें | यदि डॉक्टर गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज का उपचार ना करें तो तीमारदारओं का कोप भाजन होना पड़ता है और यदि उनका इलाज करें तो पुलिस का दबाव झेलना पड़ता है | प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉक्टर रामकिशोर ने बताया कि बीते बुधवार 10 अक्टूबर को चिकित्सकों द्वारा जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार राय से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया | जहां प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एके राय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्राचार कर सीएचसी पीएचसी पर पुलिस मेडिको लीगल कराए जाने हेतु दबाव बनाया है | वहीं बीते 11 अक्टूबर शाम लगभग 4:00 बजे हैदर गंज पुलिस द्वारा मारपीट के लिए लाए गए | मेडिको लीगल पर जब ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर धर्मेंद्र राव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मेडिकोलीगल के विषय में वार्ता किया तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सीएचसी पीएचसी के चिकित्सकों पर ना कार्यवाही करते हुए सीधी जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक को निर्देशित किया कि मेडिकोलीगल आप करें | अब यह देखना है कि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार गुप्ता सीएचसी पीएचसी के चिकित्सकों पर लापता रहने पर क्या कार्यवाही करते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *